कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शाम साढ़े पांच बजे सर्किट हाउस पहुंचे और ठीक साढ़े छह बजे से उन्होंने उन सभी विशिष्टजनों से मुलाकात की, जिन्हें सर्किट हाउस में आमंत्रित किया गया था. राष्ट्रपति ने शहर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. अवध दुबे, भाजपा नेता निखिल आर्य समेत अन्य लोगों से भेंट की. राष्ट्रपति ने कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच रखनी चाहिए, हताश नहीं होना चाहिए. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वह खुद चुनाव हार चुके हैं, लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारी.
वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. अवध दुबे ने राष्ट्रपति से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति होने के बावजूद वह बेहद सरलता से मिले. परिवार के सभी सदस्यों, पत्नी शोभा, बेटे गौरव का हालचाल जाना. कई मामलों पर विस्तार से चर्चा की.
इसी तरह राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मिलने के लिए पुखरायां के भाजपा मंडल महामंत्री निखिल आर्य सर्किट हाउस पहुंचे. उनके साथ पिता पिता रविशंकर आर्य, बड़े पापा दयाशंकर आर्य व भाई अर्पित आर्य भी थे. इसके अलावा समाजसेवी नीतू कटियार, टीकाराम पटेल समेत कई अन्य जनों ने राष्ट्रपति से अपने विचार साझा किए.
पत्नी पहुंची अपने आवास: राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद शाम को ही सर्किट हाउस से निकलकर दयानंद विहार स्थित अपने आवास पहुंची. यहां उन्होंने घर में हुए रेनोवेशन संबंधी काम को देखा. जैसे ही राष्ट्रपति की पत्नी दयानंद विहार पहुंची तो पूरे मोहल्ले के लोग घरों से बाहर आ गए और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करने लगे. उनसे मिलने पहुंचे गुड्डू सोनकर, आनंद वर्मा, पुष्पा गौर व श्यामबाबू कोविन्द से उनका हालचाल जाना.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप