कानपुर: जिले में लोगों का एटीएम किसी बहाने से बदलकर लूट करने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के पैसे से खरीदा गया सामान और गाड़ियों की किस्त आदि बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस एक फरार अपराधी की तलाश कर रही है.
दो अपराधी गिरफ्तार
जिले में लोगों के एटीएम का पासवर्ड देखकर और किसी बहाने से उनके एटीएम को बदल कर लूट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ग्रामीण प्रदुम्न सिंह ने बताया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड बैंककर्मी का भतीजा एटीएम से पैसा निकालने गया था. एटीएम में मदद के नाम पर एक व्यक्ति ने उनका कार्ड बदल कर लगभग नौ लाख की धनराशि निकाल ली. जनपद की पुलिस और साइबर सेल की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: राहगीरों को लूटने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, 4 तमंचे बरादम