कानपुर: 22 मार्च को पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का एलान किया है. जनता कर्फ्यू का असर कानपुर में खासा देखने को मिल रहा है. औद्योगिक नगरी में घरों में पानी स्टॉक करने के लिए शनिवार शाम को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
औद्योगिक नगरी कानपुर में शनिवार सुबह से ही राशन की दुकानों और सब्जी मंडियों में लोगों की जमकर भीड़ दिखाई दी. शाम को पानी के आरओ के प्लांट पर काफी लोगों का हुजूम देखने को मिला. कल होने वाले जनता कर्फ्यू को लेकर काफी लोग अपने-अपने कंटेनर लेकर पानी के लिए लाइनों में खड़े नजर आए.
इतना ही नहीं लोगों की गाड़ियां सड़क पर पार्क होने की वजह से जाम की स्थिति भी बनी दिखाई दी. लोगों ने बताया कि पानी रोजमर्रा के लिए सबसे जरूरी चीज है और स्वच्छ पानी के लिए वह लाइन में लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें:- कानपुरः जिला प्रशासन हुआ सख्त, एसडीएम ने किया मॉल में औचक निरीक्षण