कानपुर: जनपद के छात्र और अभिभावक स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली से परेशान हैं. इसके चलते बर्रा के शास्त्री चौक पर अभिभावक यूपी अभिभावक मंच के बैनर तले बीते छह दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. अभिभावकों का कहना है कि अभी तक कोई भी जिम्मेदार उनका हाल जानने नहीं आया.
कोरोना काल में हर कोई परेशान है. किसी की नौकरी चली गई, तो किसी का व्यवसाय बंद हो गया. इससे लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. वहीं ऐसे में छात्र और अभिभावक स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली से खासा परेशान हैं. कानपुर के शास्त्री चौक में यूपी अभिभावक मंच के बैनर तले अभिभावक स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इनका नेतृत्व संगठन के संयोजक और पूर्व पार्षद मनीष शर्मा कर रहे हैं.
बच्चे का नाम काटने की मिल रही धमकी
अभिभावकों का कहना है कि कोरोना में हमारी नौकरियां चली गई हैं, व्यापार ठप हो गया है. बावजूद इसके स्कूल ऑनलाइन क्लास के नाम पर मनमानी फीस मांग रहे हैं. आरोप है कि समय से फीस न जमा करने पर स्कूल की तरफ से फीस वसूली के नोटिस भेजे जाते हैं. फीस न जमा करने पर स्कूल से बच्चे का नाम काटने की धमकी दी जाती है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदर्शन करते छह दिन हो गए, लेकिन कोई जिम्मेदार उनकी सुध लेने नहीं आया. अभिभावकों की मांग है कि स्कूलों को चाहिए कि ऐसे में जायज फीस की मांग करें.