कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज कानपुर आगमन से पहले सपाइयों को नजरबंद कर दिया गया है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यक्रमों में सपा के कार्यकर्ताओं की ओर से काले गुब्बारे या काले झंडे दिखाने का काम किया गया था. जिसके चलते आज पहले से ही कानपुर में सपाइयों को नजरबंद कर दिया गया.
बता दें कि समाजवादी पार्टी से बर्रा के पार्षद अर्पित यादव को कल देर रात पुलिस लाइन ले जाया गया. वहीं, आज सुबह पूर्व पार्षद अमित सिंह यादव को भी घर पर ही नजरबंद कर दिया गया. इसके अलावा सपा के बंटी यादव, आलोक यादव को भी नजरबंद किया गया है.
इसे भी पढ़ें - यूपी के तीन जिलों में मंगलवार को जनसभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह
इसके अलावा कांग्रेस के विकास अवस्थी, करिश्मा ठाकुर को भी नजरबंद किया गया है. पिछली बार हुई गलतियों को प्रशासन नहीं दोहराना चाहता. इसीलिए प्रशासन ने पहले से ही विरोधी पार्टियों के नेताओं को नजरबंद कर दिया है. प्रशासन नहीं चाहता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में कुछ भी गड़बड़ हो, जिसके चलते प्रशासन पहले से ही अलर्ट मूड में है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप