कानपुर: अभी तक भले ही हजारों श्रद्धालुओं को कानपुर के सिविल लाइंस स्थित आनंदेश्वर मंदिर में तमाम कठिनाइयों के बाद भगवान शिव के दर्शन होते थे. लेकिन आने वाले कुछ दिनों में हर भक्त को भगवान भोलेनाथ के दर्शन असानी हो पाएंगे. इसके साथ मां गंगा का आशीर्वाद भी भक्त ले सकेंगे. दरअसल, काशी की तर्ज पर कानपुर के सैकड़ों साल पुराने ऐतिहासिक परमट मंदिर में अब कॉरिडोर होगा.
कुल तीन अलग-अलग चरणों में होने वाले इस काम के सिलसिले में रविवार को शहर से भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी(BJP MP Satyadev Pachauri) ने डीएम विशाख जी अय्यर के साथ मंदिर प्रांगण पहुंचकर निरीक्षण किया. सांसद ने डीएम से कहा, कि ऐसा रास्ता बनवाइए, जो भगवान शिव के दरबार तक गंगा से होकर गुजरे. ताकि, यहां श्रद्धालुओं को किसी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े.
सेल्फी प्वाइंट व भव्य आरती स्थल होगा: सांसद सत्यदेव पचौरी ने मौजूद प्रशासनिक अफसरों से कहा, कि इस मंदिर में सेल्फी प्वाइंट तो तैयार कराया जाएगा. इसके साथ ही ऐसा आरती स्थल बनाया जाए, जहां भव्यता के साथ अच्छी संख्या में श्रद्धालु आरती का आनंद ले सकें. उसी समय मौजूद स्थानीय जनों व कार्यकर्ताओं ने सांसद को बताया, कि साल 2010 में जब बाढ़ आई थी. तो आरती स्थल का काफी हिस्सा डूब गया था. सांसद ने अफसरों को निर्देशित किया, कि उस समय के जलस्तर का आंकलन करने के बाद ही नया आरती स्थल का निर्माण कार्य शुरू कराएं. इस मौके पर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन, सीडीओ सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: देव दीपावली पर 21 लाख सितारों संग यूं दिखेगी काशी, जानें क्या क्या होगा खास