कानपुर: जनपद के आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर सपा विधायक अमिताभ वाजपेई ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने नगर की समस्याओं से निजात दिलवाने की मांग की. सपा विधायक द्वारा मिलें ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने दिशा-निर्देश जारी किए.
नगर आयुक्त ने विधायक को दिया आश्वासन
सपा विधायक ने बताया कि धनकुट्टी में बना अस्पताल जर्जर हो चुका है. उसके पुनरुद्धार के लिए अगर पैसों की जरूरत होगी तो विधायक निधि से नगर निगम को धन उपलब्ध कराया जाएगा. नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने ज्ञापन लेने के बाद सपा विधायक को आश्वासन दिया कि क्षेत्र की जो भी समस्या होगी उसको दूर कराने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कानपुर देहात: दबंग युवक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस