ETV Bharat / state

kanpur News : पंजाबी अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य व पत्नी ने किया आत्महत्या का प्रयास

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 8:10 PM IST

यूपी के कानपुर से बड़ी खबर आ रही है. भाजपा नेता विक्की छाबड़ा और पत्नी ने गुरुवार देर शाम आत्महत्या का प्रयास किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
देखें पूरी खबर

कानपुर : जिले के पंजाबी अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य और भाजपा नेता गुरविंदर सिंह छाबड़ा और उनकी पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. हालात बिगड़ने पर परिजनों ने शहर के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया है, जहां उनकी और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला हाई प्रोफाइल होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, गुरविंदर सिंह कानपुर के फजलगंज इलाके में निवास करते हैं और पिछले कई दिनों से पत्नी और उनके बीच घरेलू विवाद चल रहा था, जिसके बाद गुरुवार सुबह से आपस मे फिर से कलह हो रही थी. दोनों ने ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. गुरविंदर सिंह छाबड़ा पूर्व में दर्जा प्राप्त मंत्री भी रह चुके हैं. मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य भी हैं. खबर मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी उनका कुशलक्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. आत्महत्या के प्रयास की खबर मिलते ही शहर के बड़े और वरिष्ठ नेता भी लगातार अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं. मौके पर पहुंचे एसीपी स्वरूप नगर ब्रज नारायण सिंह ने बताया कि गुरविंदर सिंह और उनकी पत्नी के जहर खाने की सूचना मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. आगे आत्महत्या के प्रयास की जांच की जा रही है.

सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना दोनों का हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे, जहां पत्रकारों से सतीश महाना ने बताया कि 'भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह छाबड़ा और उनकी पत्नी ने नींद की गोलियां खा ली थीं, हालांकि अभी दोनों खतरे के बाहर हैं. आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता अभी नही चल पाया है, जैसे ही होश आता है तो पता चल सकेगा किन वजहों से आत्महत्या का प्रयास किया गया है.'

यह भी पढ़ें : Ateek Ahmed ने जैसी धमकी दी थी उसी अंदाज में उमेश पाल को मरवाया, 4 साल पहले लिखी गई थी पटकथा

देखें पूरी खबर

कानपुर : जिले के पंजाबी अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य और भाजपा नेता गुरविंदर सिंह छाबड़ा और उनकी पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. हालात बिगड़ने पर परिजनों ने शहर के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया है, जहां उनकी और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला हाई प्रोफाइल होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, गुरविंदर सिंह कानपुर के फजलगंज इलाके में निवास करते हैं और पिछले कई दिनों से पत्नी और उनके बीच घरेलू विवाद चल रहा था, जिसके बाद गुरुवार सुबह से आपस मे फिर से कलह हो रही थी. दोनों ने ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. गुरविंदर सिंह छाबड़ा पूर्व में दर्जा प्राप्त मंत्री भी रह चुके हैं. मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य भी हैं. खबर मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी उनका कुशलक्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. आत्महत्या के प्रयास की खबर मिलते ही शहर के बड़े और वरिष्ठ नेता भी लगातार अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं. मौके पर पहुंचे एसीपी स्वरूप नगर ब्रज नारायण सिंह ने बताया कि गुरविंदर सिंह और उनकी पत्नी के जहर खाने की सूचना मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. आगे आत्महत्या के प्रयास की जांच की जा रही है.

सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना दोनों का हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे, जहां पत्रकारों से सतीश महाना ने बताया कि 'भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह छाबड़ा और उनकी पत्नी ने नींद की गोलियां खा ली थीं, हालांकि अभी दोनों खतरे के बाहर हैं. आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता अभी नही चल पाया है, जैसे ही होश आता है तो पता चल सकेगा किन वजहों से आत्महत्या का प्रयास किया गया है.'

यह भी पढ़ें : Ateek Ahmed ने जैसी धमकी दी थी उसी अंदाज में उमेश पाल को मरवाया, 4 साल पहले लिखी गई थी पटकथा

Last Updated : Mar 16, 2023, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.