कानपुरः लॉकडाउन के कारण कई प्रमुख कार्यक्रम और कई लोगों की शादियां नहीं हो पाई. जिले में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सिर्फ 10 परिजनों के बीच एक शादी सम्पन्न हुई. इस शादी में दुल्हन की तरफ से उसके माता-पिता और दूल्हे की तरफ से उसके दो दोस्त ही दुल्हन के रिश्तेदार बनकर शामिल हुए.
लॉकडाउन में हुई शादी
रविवार को कानपुर निवासी संदीप की शादी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण उसने अपने दोस्तों, परिजनों और पड़ोसियों को आने से मना कर दिया. संदीप ने दुल्हन साधना के माता-पिता को दो दिन पहले ही अपने घर पर बुला लिया था. रविवार को दोनों पक्षों की तरफ से पांच-पांच लोगों की मौजूदगी में शादी संपन्न हुई. इस दौरान सभी ने लॉकडाउन के नियमों का पालन किया.