कानपुर: जिले में स्कूल प्रबंधन द्वारा लगातार मनमानी तरीके से अभिभावकों से फीस मांगी जा रही है. इसको लेकर लगातार अखिल भारतीय अभिभावक महासंघ के पदाधिकारी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा फीस माफी और दिव्यांशु सिंह मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फूलबाग स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर अपना विरोध जताने लगे.
राकेश मिश्रा का कहना है कि स्कूल प्रशासन की प्रताड़ना के चलते दिव्यांशु को आत्महत्या करनी पड़ी. ऐसे में स्कूल प्रशासन पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए. साथ ही कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी की जाती, वे पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे. राकेश ने कहा कि निजी स्कूल संचालकों द्वारा फीस वसूलने की मनमानी को लेकर अभिभावक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन और राज्य सरकार के कानों में जूं नही रेंग रहा है. यही वजह है कि इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पा रहा है.
कोरोना काल में बिगड़ी अर्थव्यवस्था ने अभिभावकों की कमर तोड़कर रख दी है. इसे लेकर अभिभावकों का स्कूलों के प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा फूटने लगा है. इस महामारी में लोगों की नौकरियां चली गई हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन लगातार फीस वसूलने का दबाव बना रहा है, जिससे नाराज अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने पानी की टंकी पर चढ़कर अपना विरोध दर्ज कराया. उनका कहना था कि कोविड काल से फीस माफी को लेकर लगातार संघर्ष किया रहा है, फिर भी इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं टंकी पर चढ़े प्रदर्शनकारी राकेश मिश्रा को पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद टंकी से उतारकर हिरासत में ले लिया.