कानपुर: महानगर की चमनगंज पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अवैध तरीके से मटन बिक्री करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया. चारों युवक अवैध तरीके से मटन की बिक्री कर रहे थे. वहीं पुलिस प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गिरफ्तार किए गए एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ ग. इसके बाद पूरी पुलिस टीम को क्वारंटाइन किया गया. वहीं अपराधियों को भी जेल के बजाय हैलट अस्पताल भेज दिया गया है.
कानपुर के चमनगंज थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गिरफ्तार अपराधी कोरोना संक्रमित निकल आया. इसके बाद अपराधी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को क्वारंटाइन कर दिया गया है. मामला सामने आने के बाद पूरे थाने को सैनिटाइज कराया गया है.
बता दें कि चमनगंज थाना पुलिस ने गौ तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिनके ऊपर गोवध सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इनकी कोरोना जांच कराई गयी, जिनमें एक अपराधी की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी है, जिसके बाद थाने में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया है.