कानपुर: शहर के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत रमईपुर से सचेंडी जाने वाले मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर तीन लुटेरों ने तमंचे के बल पर पेट्रोलकर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वहां से आराम से भाग निकले. वहीं, यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से लुटेरों की तलाश में जुटी है.
बता दे कि बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत रमईपुर से सचेंडी जाने वाले मार्ग पर अंशिका पेट्रोल पंप स्थित है. इसी पेट्रोल पंप पर मोहित कुमार निवासी रसूलाबाद कैसियर का काम करता है. रविवार को तीन नकाबपोश बदमाश पेट्रोल भरवाने के लिए आए थे. इसी बीच बाइक पर 3 बदमाशों में से एक ने बाइक में पेट्रोल भरवाया तो दो बाथरूम की तरफ चले गए. इसके बाद बाथरूम की ओर से आए 2 बदमाशों ने मोहित की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और कैस का बैग छीनकर तीनों बदमाश रफूचक्कर हो गए.
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. शहर में एक दिन में दो लूट ने कमिश्नरेट पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसा ही एक मामला रविवार को पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक पेट्रोल पंप का भी सामने आया था. यहां एक सिपाही लूट और मारपीट करते हुए सीसीटीवी में दिखाई दे रहा था. इसके आधार पर डीसीपी ने सिपाही को सस्पेंड करते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
इस पूरे मामले में एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अंशिका पेट्रोल पंप पर तीन बदमाशों द्वारा सेल्समैन के साथ 8000 रुपये की लूट की गई. उन्होंने कहा कि इसके लिए तत्काल रूप से टीमें लगा दी गई है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Loot At Petrol Pump In Kanpur: पेट्रोल पम्प में लूट और मारपीट का सिपाही पर लगा आरोप, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड