कानपुर: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट है. वहीं प्रदेश में इसे महामारी घोषित करने के साथ ही स्कूल कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद कर दिया गया है. इतना ही नहीं होली के मौके पर होने वाले मिलन समारोहों की धूम भी कोरोना की वजह से फीकी रही.
वहीं अब कोरोना वायरस का असर चिड़ियाघर में भी देखने को मिलेगा. कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट के चलते 23 मार्च तक लोगों के लिए चिड़ियाघर बंद कर दिया है.
चिड़ियाघर के डॉयरेक्टर ने बताया कि चिड़ियाघर में गैदरिंग न हो जिससे कि यह वायरस फैलेने से रोका जा सके. ये संक्रमण जानवरों में न फैले इस लिहाज से अब चिड़ियाघर को लोगों के लिए पूरी तरह बंद किया गया है. इसके साथ ही साथ चिड़ियाघर में मौजूद डॉक्टर लगातार जानवरो की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं.