ETV Bharat / state

सास-बहू को रौंदते हुए तेज रफ्तार ट्रक खाई में पलटा, बहू की मौत - truck overturned one woman killed

कानपुर में तेज रफ्तार ट्रक सास-बहू को टक्कर मारते हुए खाई में पलट गया. हादसे में बकरी चरा रही बहू की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

etv bharat
कानपुर में तेज रफ्तार का ट्रक पलटने से एक महिला की मौत एक घायल
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 5:20 PM IST

कानपुरः घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने रोड के किनारे बकरी चरा रही सास-बहू को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में बहू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सास गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के रूपनगर गांव इंदल सिंह अपनी बहू सीमा के साथ खेतों में बकरियां चराने जा रही थी. तभी गांव के किनारे भोगनीपुर की तरफ से चौडगरा की तरफ जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सास-बहू को टक्कर मारते हुए खाई में पलट गया. बहू सीमा की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई. जबकि सास अंगूरी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. सूचना पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सास अंगूरी को तत्काल एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी में प्राथमिक इलाज के लिए पहुंचाया. इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.

यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी के खिलाफ 31 साल पुराने मामले की केस डायरी गायब होने पर FIR दर्ज

घाटमपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया है. जहां डॉक्टरों द्वारा महिला की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के दौरान कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. हादसे में मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुरः घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने रोड के किनारे बकरी चरा रही सास-बहू को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में बहू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सास गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के रूपनगर गांव इंदल सिंह अपनी बहू सीमा के साथ खेतों में बकरियां चराने जा रही थी. तभी गांव के किनारे भोगनीपुर की तरफ से चौडगरा की तरफ जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सास-बहू को टक्कर मारते हुए खाई में पलट गया. बहू सीमा की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई. जबकि सास अंगूरी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. सूचना पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सास अंगूरी को तत्काल एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी में प्राथमिक इलाज के लिए पहुंचाया. इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.

यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी के खिलाफ 31 साल पुराने मामले की केस डायरी गायब होने पर FIR दर्ज

घाटमपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया है. जहां डॉक्टरों द्वारा महिला की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के दौरान कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. हादसे में मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.