कानपुर: त्योहारों के नजदीक आते ही बदमाशों के गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं, जो मौका मिलते ही लोगों की जेब साफ कर देते हैं. पुलिस के लाख सक्रिय होने के बाद भी लोग इन बदमाशों का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला जालौन जिले के कृष्णा नगर का है. जहां बदमाशों नें एक व्यापारी की जेब काटकर 30 हजार रुपये पार कर दिये. जानकारी होने पर व्यापारी गुड्डू ने पुलिस को सूचना दी.
ऐसे बदमाशों ने लगाया व्यापारी को चूना
जालौन जिले के कृष्णा नगर निवासी अनीस उर्फ गुड्डू कानपुर के नयागंज से खील-बताशे आदि समान लेने के लिये आ रहे थे. जरीब चौकी से वो एक ऑटो में बैठे जिसमें पहले से ही तीन युवक सवार थे. रास्ते में आरोपियों नें गुड्डू की जेब काटकर 30 हजार रुपये पार कर दिये. घण्टाघर पहुंच कर गुड्डू ने किराया देने के लिये जेब में हाथ डाला, तो उसे जेब कटने का पता चला. उसने ऑटो चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह गुड्डू को धक्का देकर तीनों आरोपियों के साथ फरार हो गया. इसके बाद गुड्डू ने कलक्टरगंज पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ऑटो नम्बर के आधार पर चालक समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.
मामले को लेकर कलक्टरगंज थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि ऑटो नम्बर के आधार पर चकेरी मंगलाविहार निवासी वसीम, फजलगंज कच्ची मड़ैया निवासी रामबाबू और चकेरी शिवकटरा निवासी रामू कंजड़ समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चौथे आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.