कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर की मेडटेक (इमेजिनरिंग लेबोरेटरी) और स्टार्टअप कंपनी मैकग्रीक्स मेकट्रोनिक्स ने मिलकर फेस शील्ड को तैयार किया है. यह कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिस के लिए काफी लाभप्रद साबित होगी. फेस शील्ड कम कीमत वाली और फ्लैट फोल्डेड वर्जन है.
संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. जे रामकुमार के मुताबिक यह आंखों को सीधे संक्रमित के संपर्क में आने से बचाता है. साथ ही, यह शील्ड रोगियों के इलाज के समय छींकने या खांसने के बाद भी सुरक्षित रखेगी. शील्ड का उपयोग एन-95 मास्क की प्रभावशीलता को भी बढ़ा देता है.
अहम बात है कि यह डिजाइन 3 डी प्रिंटिंग के समय को बचाने के साथ-साथ सरल है. इसे लेजर कटिंग मशीनों की सहायता से पारदर्शी शीट का उपयोग कर निर्मित किया गया है. इस तकनीक से कोई भी औद्योगिक कटाई प्रेस के साथ बहुत बड़े पैमाने पर उत्पादित किया जा सकता है.