कानपुरः फीलखाना क्षेत्र के बिरहाना रोड पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक प्लाई बोर्ड की दुकान में भीषण आग लग गई. इलाके के लोगों ने आनन-फानन में दमकल कर्मियों को सूचना दी लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि घंटों फोन करने पर भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची.
प्लाई बोर्ड की दुकान में लगी भीषड़ आग, लाखों का सामान जल कर खाक. फायर विभाग की गाड़ी समय रहते नहीं पहुंची. वहीं थाना फीलखाना पुलिस मौके पर जरूर पहुंची, लेकिन हाथ पर हाथ रखे खड़ी रही. स्थानीय लोगों ने अपने साधनों से आग पर काबू पाया. आग की चपेट से दुकान में रखा लाखों की कीमत का प्लाई बोर्ड पूरी तरह जलकर राख हो गया. गनीमत ये रही कि आग बंद दुकान में लगी थी, जिसको लोगों की तत्परता से बुझा लिया गया. यदि आस-पास के मकानों में आग पहुंचती तो बड़ा नुकसान हो सकता था.पढ़ेंः-डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, मौत से तीन दिन पहले का दिया डेथ सर्टिफिकेट