कानपुर: हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय में होली के बाद परीक्षाएं होंगी. सेमेस्टर परीक्षाओं में करीब तीन हजार छात्र शामिल होंगे. साथ ही परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने की तैयारी है. इसके लिए एचबीटीयू प्रशासन ने सारे प्रबंध कर लिए हैं.
हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्रों ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. होली के बाद विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जाएंगी. इसका टाइम-टेबल भी तैयार कर लिया गया है. परीक्षा को लेकर किए गए फैसले पर अंतिम मुहर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में लगेगी.
भारत में पैसा बचाने के लिए एयरलाइनें नहीं करतीं एयरोब्रिज का उपयोग, लगेगा जुर्माना
एचबीटीयू के कुलसचिव ने बताया कि परीक्षा स्कीम को जल्द वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. कोरोना के चलते छात्रों ने कई महीनों तक ऑनलाइन पढ़ाई की है. इसके चलते छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की थी. लेकिन, शासन ने ऑफलाइन कक्षाओं में संचालन को लेकर आदेश जारी कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप