कानपुर: वैसे तो पूरे देश में छह अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा और अधिकतर बजरंगबली भगवान के मंदिर में पूजा-अर्चना होगी. मगर, कानपुर के कोयला नगर स्थित हनुमान के मंदिर में बुधवार को ही अचानक अच्छी संख्या में लोग तब पहुंच गए, जब उन्हें मालूम हुआ कि भगवान बजरंग बली रो रहे हैं. दरअसल, कोयला नगर क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भगवान हनुमान की मूर्ति की आंखों के पास आंसू स्वरूप कोई धार जैसी दिख रही थी. जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि, जांच में मामला फर्जी निकला.
वीडियो देखने के बाद पूरे शहर में यह चर्चा हो गई कि कोयला नगर के हनुमान मंदिर में बजरंगबली रो रहे हैं. इतना जानने के बाद भक्त रुके नहीं और प्रभु का एक चमत्कार मानते हुए माथा टेकने पहुंच गए. गौर करने वाली बात यह है कि जब चकेरी थाना पुलिस टीम को यह जानकारी मिली तो एक पुलिसकर्मी भी उस मूर्ति के आगे शीश झुकाते हुए वीडियो में नजर आया. वायरल वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर देखा जा रहा है.
बोले एसीपी, मैंने दर्शन जरूर किए, मगर मामला सही नहीं: इस पूरे मामले पर एसीपी चकेरी अमरनाथ ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो वह जांच करने खुद मौके पर पहुंचे. हालांकि, सत्यता वायरल वीडियो से पूरी तरह विपरीत थी. मूर्ति पर आंसू जैसा कुछ नहीं था. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि किसी ने मूर्ति पर कोई पदार्थ भेंट के रूप में अर्पित किया था, जो आंसू के बहाव समान प्रतीत हो रहा था. एसीपी ने कहा, कि अब इस तरह का वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई करेंगे. हालांकि, उन्होंने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि बजरंगबली तो संकटमोचक हैं. सभी की रक्षा करते हैं.