ETV Bharat / state

कानपुर: स्वर्गीय अटल बिहारी की पौत्री नंदिता ने पति संग ली अंगदान की शपथ - स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पोती ने ली अंगदान की शपथ

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी के निर्वाण दिवस पर उनकी पोती ने अंगदान की शपथ ली है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक भी किया.

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पोती नंदित.
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 1:49 AM IST

कानपुर: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी के निर्वाण दिवस पर उनकी पौत्री नंदिता ने अपने पति के साथ अंगदान की शपथ ली. कानपुर मेडिकल सभागार में आयोजित अंगदान कार्यक्रम में स्वर्गीय अटल जी की पौत्री नंदिता ने शपथ लेकर लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक किया.

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पोती ने ली अंगदान की शपथ.
  • अटल जी की पौत्री नंदिता का कहना है कि इस तरह का जो आयोजन किया गया, वह बहुत अच्छा था.
  • समाज के हित के लिए इस तरह के जो आयोजन किये जाते है, वह काफी कारगार हैं.
  • नंदिता का कहना है कि मेरे पिता ने भी पांच साल पहले अपना नेत्र दान किया था, उनसे प्रेरित होकर मैंने अपने पति के साथ अंगदान की शपथ ली है.
  • हम लोग जिस तरह से पुण्य दान करते हैं, ठीक उसी तरह सबको अंगदान करना चाहिए, जिससे जरुरतमंद लोगों की मदद हो सके.

कार्यक्रम आयोजक के बताया कि उनकी संस्था में अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों ने अंगदान और तीन हजार लोगों ने देहदान की शपथ ली है. इससे 210 व्यक्तिओं का मृत शरीर कई चिकित्सा महाविद्यालयों को दान किया जा चुका है. इस अभियान में अटल जी की पौत्री नंदिता और उनके पति सुमित ने अंगदान की शपथ ली है. उन्होंने अपने अंगदान करने की शपथ लेकर, संकल्प पत्र भरा है.

कानपुर: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी के निर्वाण दिवस पर उनकी पौत्री नंदिता ने अपने पति के साथ अंगदान की शपथ ली. कानपुर मेडिकल सभागार में आयोजित अंगदान कार्यक्रम में स्वर्गीय अटल जी की पौत्री नंदिता ने शपथ लेकर लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक किया.

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पोती ने ली अंगदान की शपथ.
  • अटल जी की पौत्री नंदिता का कहना है कि इस तरह का जो आयोजन किया गया, वह बहुत अच्छा था.
  • समाज के हित के लिए इस तरह के जो आयोजन किये जाते है, वह काफी कारगार हैं.
  • नंदिता का कहना है कि मेरे पिता ने भी पांच साल पहले अपना नेत्र दान किया था, उनसे प्रेरित होकर मैंने अपने पति के साथ अंगदान की शपथ ली है.
  • हम लोग जिस तरह से पुण्य दान करते हैं, ठीक उसी तरह सबको अंगदान करना चाहिए, जिससे जरुरतमंद लोगों की मदद हो सके.

कार्यक्रम आयोजक के बताया कि उनकी संस्था में अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों ने अंगदान और तीन हजार लोगों ने देहदान की शपथ ली है. इससे 210 व्यक्तिओं का मृत शरीर कई चिकित्सा महाविद्यालयों को दान किया जा चुका है. इस अभियान में अटल जी की पौत्री नंदिता और उनके पति सुमित ने अंगदान की शपथ ली है. उन्होंने अपने अंगदान करने की शपथ लेकर, संकल्प पत्र भरा है.

Intro:कानपुर :-पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी के निर्वाण दिवस पर उनकी पौत्री नंदिता ने पति संग ली अंगदान की शपथ |

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी के निर्वाण दिवस पर उनकी पौत्री नंदिता ने अपने पति के साथ अंगदान की शपथ ली | कानपुर मेडिकल सभागार में आयोजित अंगदान कार्यक्रम में अटल जी की पौत्री नंदिता ने अपने पति के साथ अंगदान कर सबको इसके प्रति जागरूक किया | 




Body:अटल जी की पौत्री नंदिता का कहना है कि इस तरह का जो आयोजन किया गया वो बहुत अच्छा था | समाज के हित के लिये इस तरह के जो आयोजन किये जाते है वो काफी कारगार है | नंदिता का कहना है कि मेरे पिता ने भी पांच साल पहले अपना नेत्र दान किया था उनसे प्रेरित होकर हमने अपने पति के साथ अंगदान की शपथ ली है | जिस तरह से हम लोग पुण्य दान करते है ठीक उसी तरह से सबको अंगदान करना चाहिये जिससे जरुरत मंद लोगो को मदद मिल सके | 




Conclusion:
कार्यक्रम आयोजक ने बताया की उनकी संस्था में अब तक एक हजार से ज्यादा लोगो ने अंगदान व तीन हजार देहदान की शपथ ली है |   जिसमे से 210 व्यक्तिओ का मृत शरीर कई चिकित्षा महाविधालयो को दान किया जा चुका है | इस अभियान में अटल जी की पौत्री नंदिता व उनके पति सुमित जी ने अंगदान की शपथ ली है | उन्होंने अपने अंगदान करने की शपथ लेकर संकल्प पत्र भरा है |

बाईट - नंदिता , अटल जी की पौत्री

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.