कानपुर: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी के निर्वाण दिवस पर उनकी पौत्री नंदिता ने अपने पति के साथ अंगदान की शपथ ली. कानपुर मेडिकल सभागार में आयोजित अंगदान कार्यक्रम में स्वर्गीय अटल जी की पौत्री नंदिता ने शपथ लेकर लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक किया.
- अटल जी की पौत्री नंदिता का कहना है कि इस तरह का जो आयोजन किया गया, वह बहुत अच्छा था.
- समाज के हित के लिए इस तरह के जो आयोजन किये जाते है, वह काफी कारगार हैं.
- नंदिता का कहना है कि मेरे पिता ने भी पांच साल पहले अपना नेत्र दान किया था, उनसे प्रेरित होकर मैंने अपने पति के साथ अंगदान की शपथ ली है.
- हम लोग जिस तरह से पुण्य दान करते हैं, ठीक उसी तरह सबको अंगदान करना चाहिए, जिससे जरुरतमंद लोगों की मदद हो सके.
कार्यक्रम आयोजक के बताया कि उनकी संस्था में अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों ने अंगदान और तीन हजार लोगों ने देहदान की शपथ ली है. इससे 210 व्यक्तिओं का मृत शरीर कई चिकित्सा महाविद्यालयों को दान किया जा चुका है. इस अभियान में अटल जी की पौत्री नंदिता और उनके पति सुमित ने अंगदान की शपथ ली है. उन्होंने अपने अंगदान करने की शपथ लेकर, संकल्प पत्र भरा है.