कानपुर : ठंड की शुरुआत होते ही चोर से सक्रीय हो गए हैं. चोरों ने घाटमपुर कोतवाली के कानपुर-हमीरपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की कीमत का माल पार कर दिया. ज्वेलर्स की दुकान से नकदी समेत लगभग 20 लाख के जेवरात होने की बात कही जा रही है. ज्वेलर्स की दुकान घाटमपुर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर ही है. घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है.
घाटमपुर नगर (Ghatampur Nagar) के रहने वाले सेठ गोविंद स्वरूप की कानपुर हमीरपुर रोड सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटमपुर चौराहे के पास गोविंद एंड संस (Govind And Sons) नाम से सर्राफा की दुकान है. बीती देर रात चोरों ने छत के रास्ते से दाखिल होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान मालिक गोविंद ने बताया कि रविवार देर रात छत के रास्ते से दाखिल हुए चोरों ने दुकान में रखी नकदी समेत लगभग लाखों के जेवरात चोरी कर लिए हैं. चोर दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा कर ले गए है.
मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम ने जांच पड़ताल शुरू की. तो आक्रोशित व्यापारियों ने इस बात का विरोध करते हुए डॉग स्क्वायर टीम को दुकान के अंदर नहीं जाने दिया. साथ ही सक्षम अधिकारी को बुलाने की मांग रखी. उप्र व्यापर मंडल के सदस्यों का कहना है कि बीते 15 दिनों में यह पांचवी घटना है. पुलिस के लाख सक्रिय होने के बावजूद चोर घटना को अंजाम देने से चूक नहीं रहे हैं. पुलिस की लापरवाही की वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं. इसके दौरान आक्रोशित व्यापारियों ने सड़क पर जमकर हंगामा कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें : कानपुर कमिश्नरेट का दायरा बढ़ा, आउटर के कई थाने कमिश्नरेट में शामिल