कानपुर: निराला नगर के फर्नीचर गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. आग से लाखों का माल जलकर खाक हो गया.
निराला नगर में उज्जवल इंटरप्राइजेस के फर्नीचर गोदाम में आग लग गई. आनन-फानन में आस-पड़ोस की फैक्ट्रियों को भी खाली करा लिया गया. कर्मचारियों ने दमकल को सूचना दे दी. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा ली. इससे कई और फैक्ट्रियां आग की चपेट में आने से बच गईं.
![फर्नीचर गोदाम में लगी आग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-01-pkg-aag-up10075_09122021150253_0912f_1639042373_600.jpg)
गोदाम के मालिक कृष्ण बिहारी बाजपेई ने बताया कि लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर खाक हो गया है. उन्होंने कहा कि सूचना के काफी देर बाद दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.
हालांकि फैक्ट्री में आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. दमकल अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप