कानपुर: कल्यानपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि युवती की शादी फरवरी में होनी थी, लेकिन युवक ने शादी करने से मना कर दिया. वह युवती पर दबाव बना रहा था कि वो शादी करने से परिवार में खुद मना कर दे. युवक की इस बात से आहत होकर युवती ने सुसाइड नोट लिखा और उसके बाद फांसी लगा ली. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास तीन का है, जहां शनिवार सुबह मामी-मामा के घर रह रही बीटीसी की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा अंकिता कटियार की शादी कानपुर देहात के रहने वाले एयरफोर्स में तैनात आर्यन से 16 फरवरी को होनी थी. अंकिता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि जिससे उसकी शादी हो रही थी, उसने शादी करने से मनाकर दिया था और दबाव बना रहा था कि अंकिता ही अपनी तरफ से परिजनों को शादी के लिए मना कर दे, जिससे अंकिता मानसिक रूप से काफी परेशान थी. उसने सुसाइड नोट में आर्यन पर आरोप लगाया है. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.