कानपुर: घाटमपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस हादसे में पति-पत्नी समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया.
घाटमपुर क्षेत्र में हाईवे पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आपस मे भीड़ गई. हादसे में पति-पत्नी समेत चार लोग घायल हो गए. हादसे के बाद कानपुर-हमीरपुर हाईवे पर जाम लग गया. वहीं घायलों को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया.
बता दें कि दोनों मोटरसाइकिलों की आपस में हुई टक्कर से पति-पत्नी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इसमे पति की हालत नाजुक बनी हुई है और पत्नी को होश नहीं आया है. साथ ही दूसरी मोटरसाइकिल में बैठे दो लोगों को भी गंभीर चोट आई हैं. वहीं उन दोनों का इलाज जिला अस्पताल में हो गया.