कानपुरः कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. देश के सभी नागरिकों को अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई है. चारों तरफ सन्नाटा छाया हुआ है, ऐसे माहौल में सड़कों पर सिर्फ आवारा पशुओं के सिवा कुछ और दिखाई नहीं देता है. इसके चलते कानपुर नगर के पार्षद ने अनोखा कारनामा किया जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
पार्षद ने दिखाई दरियादिली, आवारा जानवरों को खिलाया खाना
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है, सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. मार्केट में दुकानें बंद होने कारण लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने में भी समस्या हो रही है. ऐसे में कानपुर नगर के पार्षद विकास जायसवाल की दरियादली सामने आई है. दरअसल पार्षद विकास जायसवाल ने शनिवार को सड़कों पर आवारा घूम रहे जानवरो को सब्जियां और ब्रेड खिलाया.