कानपुर: जनपद में शहरवासियों के लिए यह एक अच्छी खबर है. मुंबई के लिए अब दो फ्लाइट शुरू हो रही हैं. एक फ्लाइट 6 सितंबर से और दूसरी प्लाइट 10 दिसंबर से चालू होगी. मुंबई के लिए मिल रहे एयर ट्रैफिक को देखते हुए विमान कंपनी ने यह निर्णय लिया है. इसके साथ ही अहमदाबाद की फ्लाइट भी 10 सितंबर से ही शुरू होगी.
चकेरी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए 6 सितंबर को शुरू होने वाली फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. यह फ्लाइट मुंबई से दोपहर 3:30 चकेरी एयरपोर्ट पर आएगी और 4:20 बजे फिर मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.
मुंबई के लिए दो और अहमदाबाद के लिए शुरू होने जा रही एक फ्लाइट का अंतिम शेड्यूल विमान कंपनी ने जारी कर दिया. एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा ने बताया कि एयर ट्रैफिक को देखते हुए समय में परिवर्तन किया गया है.
विमानों की सारणी
एसजी 2745 विमान दिल्ली से 11:30 बजे उड़ान भरकर 12:55 बजे कानपुर पहुंचेगा.
एसजी 2746 विमान कानपुर से 1:20 बजे उड़ान भरकर कर 2:40 बजे दिल्ली पहुंचेगा.
विमान एसजी 450 मुंबई से 1:00 बजे उड़ान भरकर 3:30 बजे कानपुर आएगा.
एसजी 451 कानपुर से 4:20 बजे उड़ान भरकर 6:50 बजे मुंबई पहुंचेगा.
एसजी 3785 अहमदाबाद से सुबह 8:50 बजे उड़ान भरकर 11:00 बजे कानपुर आएगा.
एसजी 3786 विमान कानपुर से सुबह 11:20 बजे उड़ान भरकर 1:30 बजे अहमदाबाद जाएगा.
एसजी 429 मुंबई से सुबह 11:25 बजे उड़न बरकर 2:05 बजे कानपुर आएगा.
एसजी 430 विमान कानपुर से 2:35 बजे उड़ान भरकर 4:55 बजे मुंबई पहुंचेगा.