कानपुर: बिठूर के ऐतिहासिक नानाराव पार्क में जमा पेड़ों की पत्तियों में रविवार को किसी ने आग लगा दी. इसकी वजह से कई हरे-भरे पेड़ आग की चपेट में आ गए. पार्क में आग की सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
नानाराव पार्क में पेड़ों से गिरी सूखी पत्तियां जमा थीं. रविवार को किसी ने इन पत्तियों में आग लगा दी. आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया जिसकी वजह से आसपास के हरे-भरे पेड़ तक जल गए. आग की जानकारी मिलने पर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया.
फायर अधिकारी सुरेंद्र चौबे का कहना है कि पार्क के कुछ पेड़ों में आग लगी थी. दमकल विभाग की 2 गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया. फायर अधिकारी ने बताया है कि स्थानीय लोगों के अनुसार जोलोग पार्क में कूड़ाउठाने आए थे उन्होंने ही यह आग लगाई है. आग से निकलने वाले धुएं की वजह से पार्क के आसपास के इलाके में प्रदूषण फैल गया है.
समाजसेवी चंदन गर्गका कहना है कि इस पार्क में पत्तियों का कूड़ा जमा होता है जिसे उठाने की बजाय उसमें आग लगा दी जाती है. रविवार को पार्क के कईपेड़ों की छंटाई चल रही थी. इसके चलते पार्क में काफी कूड़ा जमा हो गया था. शिकायत करने पर कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम की गाड़ियां तो आईं लेकिन वे बगैर कूड़ा उठाए ही लौट गए. धूंए से निकलने वाली मोनो कार्बन डाइऑक्साइड की वजह से वन संपदा और आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा.