कानपुर: शहर के जाजमऊ क्षेत्र स्थित वाजिदपुर कुबा मस्जिद के सामने रविवार शाम को आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की सूचना से स्थानीय लोग दहशत में आ गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के भरसक प्रयास किए लेकिन विकराल होती आग के कारण पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. पुलिस के साथ दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
मामला कानपुर महानगर के जाजमऊ क्षेत्र का है. यहां, वाजिदपुर कुबा मस्जिद के सामने रविवार की शाम अचानक आग लग गई. दरअसल, गंगा के किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट लिए प्लास्टिक के दर्जनों पाइप पड़े हुए थे जो आग की चपेट में आ गए. आग से सभी पाइप जलकर राख हो गए. इतना ही नहीं आग की चपेट में हाई टेंशन लाइन के खंभे भी आ गए जिससे आग और भड़क गई.
इसे भी पढ़ें-किसान आंदोलन में नहीं हुई एक भी किसान की मौत: बीजेपी किसान मोर्चा
आग के चलते काफी देर तक मुख्य सड़क मार्ग बाधित रहा. हालांकि, समय से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.