कानपुरः महानगर में डॉक्टरों की लापरवाही का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को एक बार फिर डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक मासूम की मौत हो गई. मामला कानपुर के बादशाही नाका क्षेत्र का है, जहां गलत इंजेक्शन लगाने के चलते 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. परिजनों ने बादशाही नाका थाने में डॉक्टर द्वारा गलत इलाज का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर की तलाश के लिए टीम लगा दी है.
जानकारी के अनुसार, हटिया के रहने वाले विकास शर्मा का बेटा उत्कर्ष बीते 2 दिनों से बुखार से बीमार था. विकास डॉक्टर केसी शर्मा के क्लीनिक में बच्चे को दिखाने गए. जहां डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगाया इसके बाद विकास बेटे उत्कर्ष को लेकर घर वापस आ गए. घर वापस आने के कुछ देर बाद ही बच्चे की हालत और बिगड़ गई. जिसके बाद विकास फिर से बेटे को लेकर क्लीनिक पहुंचे. जहां, डॉक्टर ने बच्चे की हालत देख उन्हें वहां से भगा दिया. इस दौरान देखते ही देखते बच्चे की मौत हो गई.
बेटे की मौत के विकास अपने कंधे पर उसके शव को लेकर लाश लेकर थाने पहुंचे और डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर पर केस दर्ज मामले की जांच शुरु कर दी है. बता दे बीते दो दिनों यह दूसरा मामला है जहां डॉक्टर की लापरवाही के चलते मासूम की मौत हुई है. इसके पहले कानपुर के नौबस्ता थाना के आत्माराम अस्पताल में भी डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक मासूम की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट