ETV Bharat / state

अजब-गजब : अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर, घर में लोग बचाव के लिए लगा रहे हेलमेट, जानें क्या है मामला - कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर

कानपुर में एक घर पर अदृश्य रूप में पत्थरों की बरसात हो रही है. इसे लेकर घर के लोग काफी दहशत में हैं. उनका कहना है कि उन्हें मोहल्ले पर किसी को शक नहीं. पता नहीं चल पा रहा कि पत्थर कहां से आ रहे हैं. आलम यह है कि घर के लोगों को हेलमेट पहनकर छत पर जाना पड़ रहा है. पुलिस आयी थी पर उसके सामने भी पत्थर चले. परिवार के लोगों ने जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है.

अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर, घर में लोग बचाव के लिए लगा रहे हेलमेट, जानें क्या है मामला
अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर, घर में लोग बचाव के लिए लगा रहे हेलमेट, जानें क्या है मामला
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 1:42 PM IST

कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर इलाके में एक अजीब घटना सामने आई है. यहां पीड़ित परिवार ने पुलिस को ऐसी घटना की सूचना दी जिसका खुलासा पुलिस के बस के भी बाहर नजर आया.

अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर, घर में लोग बचाव के लिए लगा रहे हेलमेट, जानें क्या है मामला
अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर, घर में लोग बचाव के लिए लगा रहे हेलमेट, जानें क्या है मामला

जी हां ! कानपुर के एक परिवार के साथ ऐसी घटना घटित पेश आ रही है. इसे ये लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं. दामोदर नगर स्थित एक मकान में लगातार पिछले मंगलवार से रुक-रुक कर पत्थरबाजी हो रही है. इसमें मकान मालिक को पत्थर आते हुए तो दिखते हैं लेकिन चलाने वाला नहीं दिखाई देता.

अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर, घर में लोग बचाव के लिए लगा रहे हेलमेट, जानें क्या है मामला
अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर, घर में लोग बचाव के लिए लगा रहे हेलमेट, जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ें : आम आदमी की तरह कानपुर की सिटी बसों में आयुक्त का सफर, 13 कंडक्टर सस्पेंड, 14 ड्राइवर सेवा से बाहर

वहीं, 112 पर दी गई पुलिस को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी कई बार मकान पर पथराव हुआ. पुलिस को भी छोटे-छोटे पत्थर आते हुए दिखे लेकिन कहां से पत्थर आ रहे थे, इसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं था.

अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर, घर में लोग बचाव के लिए लगा रहे हेलमेट
अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर, घर में लोग बचाव के लिए लगा रहे हेलमेट

घर के लोगों का कहना है कि सामने से पत्थर आते हुए तो दिखते हैं लेकिन उसकी ऊंचाई इतनी होती है कि समझ में नहीं आता कि इसे कौन चला रहा है. वहीं पूरा परिवार दहशत में है. घर की छतों पर हेलमेट पहनकर परिवार के लोग जा रहे हैं.

परिवार के मुखिया शिव शंकर शर्मा ने बताया कि कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही पत्थरबाजी से पूरा घर दहशत में है. हेलमेट पहनकर हम लोग छतों पर जाते हैं. हमें जल्द से जल्द न्याय मिले.

अजब-गजब : अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर,

उधर, इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर गए थे. जांच चल रही है. पीड़ित परिवार द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है.

कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर इलाके में एक अजीब घटना सामने आई है. यहां पीड़ित परिवार ने पुलिस को ऐसी घटना की सूचना दी जिसका खुलासा पुलिस के बस के भी बाहर नजर आया.

अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर, घर में लोग बचाव के लिए लगा रहे हेलमेट, जानें क्या है मामला
अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर, घर में लोग बचाव के लिए लगा रहे हेलमेट, जानें क्या है मामला

जी हां ! कानपुर के एक परिवार के साथ ऐसी घटना घटित पेश आ रही है. इसे ये लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं. दामोदर नगर स्थित एक मकान में लगातार पिछले मंगलवार से रुक-रुक कर पत्थरबाजी हो रही है. इसमें मकान मालिक को पत्थर आते हुए तो दिखते हैं लेकिन चलाने वाला नहीं दिखाई देता.

अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर, घर में लोग बचाव के लिए लगा रहे हेलमेट, जानें क्या है मामला
अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर, घर में लोग बचाव के लिए लगा रहे हेलमेट, जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ें : आम आदमी की तरह कानपुर की सिटी बसों में आयुक्त का सफर, 13 कंडक्टर सस्पेंड, 14 ड्राइवर सेवा से बाहर

वहीं, 112 पर दी गई पुलिस को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी कई बार मकान पर पथराव हुआ. पुलिस को भी छोटे-छोटे पत्थर आते हुए दिखे लेकिन कहां से पत्थर आ रहे थे, इसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं था.

अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर, घर में लोग बचाव के लिए लगा रहे हेलमेट
अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर, घर में लोग बचाव के लिए लगा रहे हेलमेट

घर के लोगों का कहना है कि सामने से पत्थर आते हुए तो दिखते हैं लेकिन उसकी ऊंचाई इतनी होती है कि समझ में नहीं आता कि इसे कौन चला रहा है. वहीं पूरा परिवार दहशत में है. घर की छतों पर हेलमेट पहनकर परिवार के लोग जा रहे हैं.

परिवार के मुखिया शिव शंकर शर्मा ने बताया कि कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही पत्थरबाजी से पूरा घर दहशत में है. हेलमेट पहनकर हम लोग छतों पर जाते हैं. हमें जल्द से जल्द न्याय मिले.

अजब-गजब : अदृश्य शक्ति चला रही मकान पर पत्थर,

उधर, इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर गए थे. जांच चल रही है. पीड़ित परिवार द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है.

Last Updated : Sep 3, 2021, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.