कानपुर: चीन से शूरू हुआ कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में फैलता नजर आ रहा है. देश में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए कोरोना वायरस के खौफ के बीच कानपुर में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली.
कोरोना वायरस के खौफ से मंदिर में बिना मास्क लगाएं एंट्री बंद
चीन से शूरू हुआ कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है. इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है. वहीं अब यहां एक मंदिर में भी कोरोना की दहशत साफ देखने को मिलती नजर आ रही है. यहां के पौराणिक और ऐतिहासिक धरती बिठूर के सिद्धेश्वर महादेव के मंदिर में बाबा के दर्शन से पहले मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. मंदिर में बिना मास्क लगाये गर्भगृह में एंट्री करना वर्जित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते कानपुर में मास्क और सेनेटाइजर की बिक्री बढ़ी
भक्तों के हाथों को सेनिटाइजर से करवाया जा रहा है साफ
इतना ही नहीं मंदिर में प्रवेश से पहले मंदिर से जुड़े लोग भक्तों के हाथों को बकायदा सेनिटाइजर से साफ करवा रहे हैं. मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि इस कदम से लोगों में केरोना वायरस के प्रति जागरुकता बढ़ेगी. मंदिर में आने वाले भक्त भी इस कदम की सराहना कर रहे हैं.