कानपुरः पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक मौत को गले लगाने के लिए निकला था. उसने पुलिस को सूचना दी की वह आत्महत्या करने जा रहा है. बचा सको तो बचा लेना. सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को आत्महत्या करने से पहले रोक लिया.
पत्नी से प्रताड़ित था युवक
पत्नी से प्रताड़ित थाना कल्याणपुर क्षेत्र अंतर्गत केशवपुर मोहल्ले में रहने वाले 32 वर्षीय अजीत कुमार ने 112 पर कॉल करके के आत्महत्या करने की बात कही थी. इसके बाद परेशान युवक ने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया था. वो तो गनीमत रही कि समय रहते पीआरवी वैन में तैनात पुलिस वालों ने युवक तो तलाश करने थाना नवाबगंज क्षेत्र के गंगा बैराज पहुंचे. यहां उन्हें पुल के पास एक युवक बाइक खड़ी कर गंगा में छलांग लगाने ही जा रहा था. तभी पुलिसवालों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए युवक को पकड़ लिया. साथ ही उसको समझाने बुझाने के बाद थाना कल्याणपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
पीआरवी टीम को किया जाएगा सम्मानित
एसपी वेस्ट डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि युवक का कहना है कि उसकी पत्नी उसको परेशान करती थी. गृह क्लेश से तंग आकर उसने खुदुकशी करने का प्रयास किया. इसके चलते उसने डायल 112 पर फोन करने के बाद वह खुदकुशी करने के लिए गंगा बैराज पर पहुंच गया था. वो तो गनीमत रही कि सही समय पर त्वरित एक्शन में आई पीआरवी वैन के पुलिसकर्मियों ने उसकी जान बचा ली. अब तत्काल सक्रियता दिखाने वाली पुलिस टीम का हौसला बढ़ाने के लिए सम्मानित भी किया जाएगा.