ETV Bharat / state

सर पान मसाला कारोबारी के घर और दुकान पर डीजीजीआई टीम ने की छापेमारी, दस्तावेज किए जब्त - कानपुर की खबरें

कानपुर में महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने बुधवार को शहर के पान मसाला कारोबारी ओमप्रकाश डालमिया के घर व दुकान पर छापामारे की है. छापे की जानकारी के बाद पूरे शहर में कारोबारियों व उद्यमियों के बीच हड़कंप मच गया.

etv bharat
डीजीजीआई टीम ने की छापेमारी
author img

By

Published : May 25, 2022, 10:40 PM IST

कानपुर : महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने बुधवार को शहर के पान मसाला कारोबारी के घर व दुकान पर छापा मारा. छापे की जानकारी के बाद पूरे शहर में कारोबारियों व उद्यमियों के बीच हड़कंप मच गया. कारोबारी के गोदाम व आवास पर छापे के अलावा टीम के सदस्यों ने माल सप्लाई करने वाले दो अन्य कारोबारियों के यहां भी छापा मारकर दस्तावेज जुटाए.

सिविल लाइंस निवासी सर पान मसाला के संचालक ओमप्रकाश डालमिया के यहां डीजीजीआइ लखनऊ की टीम बुधवार शाम को पहुंची. इसी समय शहर के कई अन्य स्थानों पर टीम के सदस्यों ने कार्रवाई शुरू की. इसमें स्वरूप नगर स्थित कार्यालय, नयागंज स्थित उनके गोदाम में कागजात देखे गए. सर पान मसाला संचालक, पान मसाला के अलावा कई अन्य वस्तुओं को बनाते हैं. वहीं, पिछले करीब 10 माह से शहर में डीजीजीआइ की टीमें पान मसाला कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रही हैं. सबसे ज्यादा मामले कर चोरी के सामने आ रहे हैं. जीएसटी के आला अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक अफसरों के पास पहले से ही पान मसाला कारोबारी द्वारा की गई खरीद-बिक्री के सारे पेपर भी थे.

पढ़ेंः 80 करोड़ से बन रहा कंवेंशन सेंटर, 18 हज़ार करोड़ का कारोबार मिलने की आस

इत्र कारोबारी के पास मिले थे 197 करोड़ रुपये : डीजीजीआइ टीम के सदस्यों ने शहर में इससे पहले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ कार्रवाई की थी. टीम के सदस्यों को इत्र कारोबारी के आनंदपुरी स्थित आवास से 197 करोड़ रुपये कैश के रूप में मिले थे. इसके अलावा 23 किलो सोने के बिस्किट भी मिले थे. वहीं, इससे पहले डीजीजीआइ टीम के सदस्यों ने शहर में एसएनके, शिखर के साथ ही कई अन्य पान मसाला समूह संचालकों पर कार्रवाई की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर : महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने बुधवार को शहर के पान मसाला कारोबारी के घर व दुकान पर छापा मारा. छापे की जानकारी के बाद पूरे शहर में कारोबारियों व उद्यमियों के बीच हड़कंप मच गया. कारोबारी के गोदाम व आवास पर छापे के अलावा टीम के सदस्यों ने माल सप्लाई करने वाले दो अन्य कारोबारियों के यहां भी छापा मारकर दस्तावेज जुटाए.

सिविल लाइंस निवासी सर पान मसाला के संचालक ओमप्रकाश डालमिया के यहां डीजीजीआइ लखनऊ की टीम बुधवार शाम को पहुंची. इसी समय शहर के कई अन्य स्थानों पर टीम के सदस्यों ने कार्रवाई शुरू की. इसमें स्वरूप नगर स्थित कार्यालय, नयागंज स्थित उनके गोदाम में कागजात देखे गए. सर पान मसाला संचालक, पान मसाला के अलावा कई अन्य वस्तुओं को बनाते हैं. वहीं, पिछले करीब 10 माह से शहर में डीजीजीआइ की टीमें पान मसाला कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रही हैं. सबसे ज्यादा मामले कर चोरी के सामने आ रहे हैं. जीएसटी के आला अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक अफसरों के पास पहले से ही पान मसाला कारोबारी द्वारा की गई खरीद-बिक्री के सारे पेपर भी थे.

पढ़ेंः 80 करोड़ से बन रहा कंवेंशन सेंटर, 18 हज़ार करोड़ का कारोबार मिलने की आस

इत्र कारोबारी के पास मिले थे 197 करोड़ रुपये : डीजीजीआइ टीम के सदस्यों ने शहर में इससे पहले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ कार्रवाई की थी. टीम के सदस्यों को इत्र कारोबारी के आनंदपुरी स्थित आवास से 197 करोड़ रुपये कैश के रूप में मिले थे. इसके अलावा 23 किलो सोने के बिस्किट भी मिले थे. वहीं, इससे पहले डीजीजीआइ टीम के सदस्यों ने शहर में एसएनके, शिखर के साथ ही कई अन्य पान मसाला समूह संचालकों पर कार्रवाई की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.