कानपुर: हैलट हॉस्पिटल में सोमवार को एक मरीज की मौत हो गई, लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन ने मंगलवार दोपहर तक मरीज की सुध नहीं ली. जिसके चलते मरीज का शव वार्ड 5 में मरीजों के बीच ही पड़ रहा. जहां कई घंटे बाद डॉक्टर्स ने वहां से शव को हटाया.
कई दिनों से चल रहा था इलाज
बताया जा रहा कि अभय नाम के व्यक्ति का इलाज पिछले कई दिनों से अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. मरने के बाद मरीज का कोविड टेस्ट कराया गया. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के हस्ताक्षेप के बाद मरीज के शव को वार्ड से हटाया गया.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर बी कमल ने बताया कि मरीज पिछले 4 महीने से यहां पर भर्ती था. इसका यहां इलाज हो रहा था. मरीज को एक एनजीओ रेस्क्यू करके यहां लाया था. कागजी कागजात से पता चला कि मरीज का संबंध कोलकाता से है. इसके परिजनों से कई बार बात की गई, लेकिन वे इसे लेने के लिए यहां नहीं आए.
इसे भी पढ़ें- हैलट में ओपीडी के लिए लंबी लाइन, कोरोना प्रोटोकाल का नहीं हो रहा पालन