ETV Bharat / state

कानपुरः मांगने गए थे पैसे, मिले पत्थर, पुलिस को पड़े जान के लाले - sp dehat brajesh kumar srivastava

यूपी के कानपुर में दो पक्षों में जमकर लाठी-डण्डे चले. सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी दबंगों ने पथराव किया. इस पूरे घटनाक्रम में दो लोग घायल हुए हैं. दोनों का इलाज चल रहा है.

etv bharat
पुलिस पर पथराव.
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 3:27 PM IST

कानपुर: सचेंडी में पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान गाली-गलौज हुई. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी दबंगों ने पथराव कर दिया. इस पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब दबंग मौके से भाग चुके थे. पथराव में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉक्टरो ने दोनों की हालत नाजुक बताई है.

दबंगों ने पुलिस पर किया पथराव.

पैसे मांगने पर की गाली गलौज

सचेंडी निवासी किशन लाल पेशे से किसान हैं. किशनलाल ने बताया कि उसका पड़ोस में रहने वाले अशोक पाल से पैसे का लेन-देन है. कई दिनों से वह अपना पैसा मांग रहे थे, लेकिन आरोपी पैसा देने में आनाकानी करते थे. बुधवार देर रात को किशन लाल पैसा मांगने अशोक के पास गए तो वह गाली-गलौज करने लगा. किशन लाल ने इसका विरोध किया तो अशोक ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और उसे पीट दिया. मामले की जानकारी परिजनों और आस-पास के लोगों को हुई तो वह अशोक के पास गए. अशोक ने किशन लाल के परिजनों पर भी पथराव कर दिया. इस पर दोनों पक्ष के लोग पथराव करने लगे.

घर में घुसकर बचाई जान

पथराव की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर पीआरबी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख दबंगों ने उन पर भी पथराव कर दिया. सिपाही अपनी जान बचाकर एक घर में घुस गए और अपने ऊपर हुए पथराव की जानकारी सचेंडी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही सचेंडी थाने के सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को आता देख सभी आरोपी मौके से भाग निकले. पथराव में घायल 2 लोगों को पुलिस ने पास के हॉस्पिटल पहुंचाया. गंभीर हालत होने के कारण डॉक्टरों ने दोनों को हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया.

एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों लोगों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था. किशन लाल पैसा मांगने गया था, तभी दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और लोगों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

कानपुर: सचेंडी में पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान गाली-गलौज हुई. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी दबंगों ने पथराव कर दिया. इस पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब दबंग मौके से भाग चुके थे. पथराव में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉक्टरो ने दोनों की हालत नाजुक बताई है.

दबंगों ने पुलिस पर किया पथराव.

पैसे मांगने पर की गाली गलौज

सचेंडी निवासी किशन लाल पेशे से किसान हैं. किशनलाल ने बताया कि उसका पड़ोस में रहने वाले अशोक पाल से पैसे का लेन-देन है. कई दिनों से वह अपना पैसा मांग रहे थे, लेकिन आरोपी पैसा देने में आनाकानी करते थे. बुधवार देर रात को किशन लाल पैसा मांगने अशोक के पास गए तो वह गाली-गलौज करने लगा. किशन लाल ने इसका विरोध किया तो अशोक ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और उसे पीट दिया. मामले की जानकारी परिजनों और आस-पास के लोगों को हुई तो वह अशोक के पास गए. अशोक ने किशन लाल के परिजनों पर भी पथराव कर दिया. इस पर दोनों पक्ष के लोग पथराव करने लगे.

घर में घुसकर बचाई जान

पथराव की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर पीआरबी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख दबंगों ने उन पर भी पथराव कर दिया. सिपाही अपनी जान बचाकर एक घर में घुस गए और अपने ऊपर हुए पथराव की जानकारी सचेंडी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही सचेंडी थाने के सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को आता देख सभी आरोपी मौके से भाग निकले. पथराव में घायल 2 लोगों को पुलिस ने पास के हॉस्पिटल पहुंचाया. गंभीर हालत होने के कारण डॉक्टरों ने दोनों को हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया.

एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों लोगों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था. किशन लाल पैसा मांगने गया था, तभी दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और लोगों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.