ETV Bharat / state

सीएसजेएमयू में तैयार होगी साइबर फ़ोर्स, आईआईटी विशेषज्ञ देंगे यह जानकारी

कानपुर में शुक्रवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विवि व आइआइटी कानपुर के बीच करार हुआ है. इसके तहत सीएसजेएमयू में साइबर फोर्स तैयार होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 5, 2023, 6:08 PM IST

देखें पूरी खबर

कानपुर : कुछ दिनों पहले सूबे में परिवहन विभाग के सामने एक साइबर अटैक का ऐसा मामला आया, जिसमें विभागीय आला अफसरों को उस मामले का निस्तारण करने में पसीने छूट गए. सरकार ने तो विभाग के एक आला अफसर का तबादला तक कर दिया. इस साइबर अटैक से हम कैसे निपटें, इसके लिए अब छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में साइबर फोर्स तैयार होगी, यानी विवि के छात्रों को साइबर सिक्योरिटी का पाठ पढ़ने को मिलेगा. छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी सहूलियत यह है, कि आइआइटी कानपुर के विशेषज्ञ उन्हें साइबर सिक्योरिटी की जानकारी देंगे.


शुक्रवार को इस संबंध में छत्रपति शाहू जी महाराज विवि व आइआइटी कानपुर के बीच करार हो गया. विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि भविष्य में साइबर अटैक एक वैश्विक चुनौती साबित होगा. उससे निपटने के लिए हम पहले चरण में कैम्पस के हजारों छात्रों को साइबर सिक्योरिटी की पूरी जानकारी देंगे. वहीं आइआइटी कानपुर की ओर से मौजूद प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि छात्र चाहें तो आनलाइन इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकते हैं. आगामी दिनों में कैम्पस के अलावा शहर के डिग्री काॅलेजों के छात्रों को भी साइबर सिक्योरिटी का पाठ पढ़ाया जाएगा.



एससी, एसटी छात्रों के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा : सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि 'कैम्पस में जो एससी-एसटी वर्ग के छात्र इस पाठ की पढ़ाई करेंगे, उनका कोई शुल्क नहीं लगेगा, जबकि छात्रों के लिए दो हजार रुपये और छात्राओं के लिए 1500 रुपये फीस लगेगी. विवि की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारियां ली जा सकती हैं. इस मौके पर विवि के प्रतिकुलपति प्रो.सुधीर अवस्थी, कुलसचिव डा.अनिल यादव, विवि के सिस्टम मैनेजर डा.सरोज द्विवेदी आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर राज्यपाल से मिलेगा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल, लगाये ये गंभीर आरोप

देखें पूरी खबर

कानपुर : कुछ दिनों पहले सूबे में परिवहन विभाग के सामने एक साइबर अटैक का ऐसा मामला आया, जिसमें विभागीय आला अफसरों को उस मामले का निस्तारण करने में पसीने छूट गए. सरकार ने तो विभाग के एक आला अफसर का तबादला तक कर दिया. इस साइबर अटैक से हम कैसे निपटें, इसके लिए अब छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में साइबर फोर्स तैयार होगी, यानी विवि के छात्रों को साइबर सिक्योरिटी का पाठ पढ़ने को मिलेगा. छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी सहूलियत यह है, कि आइआइटी कानपुर के विशेषज्ञ उन्हें साइबर सिक्योरिटी की जानकारी देंगे.


शुक्रवार को इस संबंध में छत्रपति शाहू जी महाराज विवि व आइआइटी कानपुर के बीच करार हो गया. विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि भविष्य में साइबर अटैक एक वैश्विक चुनौती साबित होगा. उससे निपटने के लिए हम पहले चरण में कैम्पस के हजारों छात्रों को साइबर सिक्योरिटी की पूरी जानकारी देंगे. वहीं आइआइटी कानपुर की ओर से मौजूद प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि छात्र चाहें तो आनलाइन इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकते हैं. आगामी दिनों में कैम्पस के अलावा शहर के डिग्री काॅलेजों के छात्रों को भी साइबर सिक्योरिटी का पाठ पढ़ाया जाएगा.



एससी, एसटी छात्रों के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा : सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि 'कैम्पस में जो एससी-एसटी वर्ग के छात्र इस पाठ की पढ़ाई करेंगे, उनका कोई शुल्क नहीं लगेगा, जबकि छात्रों के लिए दो हजार रुपये और छात्राओं के लिए 1500 रुपये फीस लगेगी. विवि की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारियां ली जा सकती हैं. इस मौके पर विवि के प्रतिकुलपति प्रो.सुधीर अवस्थी, कुलसचिव डा.अनिल यादव, विवि के सिस्टम मैनेजर डा.सरोज द्विवेदी आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर राज्यपाल से मिलेगा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल, लगाये ये गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.