ETV Bharat / state

सीतापुर: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - criminal arrested in police encounter

सीतापुर जिले में अटरिया थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया बदमाश हाईवे पर अपने गिरोह के साथ ट्रकों को लूटने का काम करता था.

criminal arrested in police encounter in sitapur
50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 3:29 PM IST

सीतापुर: जिले में अटरिया थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एनएच-24 पर अटरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक जब अपनी टीम के साथ बॉर्डर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तो शक होने पर उन्होंने लखनऊ की ओर से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया. इस दौरान कार ड्राइवर ने पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने उसका पीछा करते हुए मनवा तिराहे के पास बौनाभारी मार्ग पर उसे घेर लिया. पुलिस टीम से अपने आप को घिरा हुआ देखकर बदमाश ने फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. हालांकि कार में सवार बदमाश के तीन अन्य साथी भागने में सफल रहे.

अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश मिथुन 50 हजार रुपये का इनामी है. मिथुन मध्य प्रदेश के देवास जिले के थाना टोंक खुर्द के गांव चिड़ावल का निवासी है. मिथुन की निशानदेही पर एक ट्रक भी बरामद किया गया है. मिथुन के एक सहयोगी साजिद पुत्र नवाब निवासी ग्राम झोकर थाना मतसी जनपद उज्जैन मध्य प्रदेश को भी गिरफ्तार किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मिथुन एक शातिर गिरोह का सदस्य है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों को लूटने का काम करता है. इस गिरोह के 11 सदस्य वर्तमान समय में इस क्षेत्र में सक्रिय हैं, जो एक ट्रक और कार लेकर चलते हैं. ये लोग ट्रक को ओवरटेक करने के बाद चालक को बंधक बना लेते हैं. फिर उस ट्रक में लदा सामान अपनी गाड़ी में पलटाकर ट्रक की नंबर प्लेट बदल कर मध्य प्रदेश निकल जाते हैं, जहां अपने नजदीकी व्यापारियों से उस माल को कम दामों में बेंचकर मोटी रकम लेते हैं.

सीतापुर: जिले में अटरिया थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एनएच-24 पर अटरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक जब अपनी टीम के साथ बॉर्डर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तो शक होने पर उन्होंने लखनऊ की ओर से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया. इस दौरान कार ड्राइवर ने पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने उसका पीछा करते हुए मनवा तिराहे के पास बौनाभारी मार्ग पर उसे घेर लिया. पुलिस टीम से अपने आप को घिरा हुआ देखकर बदमाश ने फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. हालांकि कार में सवार बदमाश के तीन अन्य साथी भागने में सफल रहे.

अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश मिथुन 50 हजार रुपये का इनामी है. मिथुन मध्य प्रदेश के देवास जिले के थाना टोंक खुर्द के गांव चिड़ावल का निवासी है. मिथुन की निशानदेही पर एक ट्रक भी बरामद किया गया है. मिथुन के एक सहयोगी साजिद पुत्र नवाब निवासी ग्राम झोकर थाना मतसी जनपद उज्जैन मध्य प्रदेश को भी गिरफ्तार किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मिथुन एक शातिर गिरोह का सदस्य है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों को लूटने का काम करता है. इस गिरोह के 11 सदस्य वर्तमान समय में इस क्षेत्र में सक्रिय हैं, जो एक ट्रक और कार लेकर चलते हैं. ये लोग ट्रक को ओवरटेक करने के बाद चालक को बंधक बना लेते हैं. फिर उस ट्रक में लदा सामान अपनी गाड़ी में पलटाकर ट्रक की नंबर प्लेट बदल कर मध्य प्रदेश निकल जाते हैं, जहां अपने नजदीकी व्यापारियों से उस माल को कम दामों में बेंचकर मोटी रकम लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.