कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम में केडीए और आवास विकास की ओर से अतिक्रमण हटवाया गया. इस दौरान एक चबूतरे में शिवलिंग हटाने पर इलाकाई लोग भड़क गए. इसके बाद सूचना पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चौकी इंचार्ज की शह पर मंदिर हटवाने व लोगों को धमकाने का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंचे डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सभी को शांत कराया.
नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम में त्रिमूर्ति अपार्टमेंट के पास खाली जमीन पर सब्जी मंडी लगती है. बुधवार को नौबस्ता के आवास विकास में केडीए की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. इस दौरान एक चबूतरे पर रखे शिवलिंग को हटवाकर चबूतरा तोड़ दिया गया.
इलाकाई लोगों ने इसका विरोध किया. इलाकाई लोगों का आरोप है कि आवास विकास चौकी इंचार्ज मोहम्मद अकरम ने उनके साथ अभद्रता की. सूचना पर पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर नौबस्ता थाने का घेराव किया.
बजरंग दल के कानपुर महानगर सह संयोजक दिलीप बजरंगी ने आरोप लगाया कि 17 साल पुराने मंदिर को जानबूझ कर तोड़ा गया. चौकी इंचार्ज मोहम्मद अकरम ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. मौके पर पहुंचे डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया.
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि केडीए, आवास विकास ने अतिक्रमण हटाया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चबूतरे पर रखे शिवलिंग को जबरन हटाने व चौकी इंचार्ज पर अभद्रता का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं से शिकायत पत्र लेकर जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः 50 लाख रुपये की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से लेकर कानपुर आ रहे थे बेचने