कानपुर: दिल्ली में हुए निर्भया कांड की तरह ही कानपुर के सेन पश्चिम थाने से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां बीती 17 सितंबर को मॉल से ड्यूटी करके घर लौट रही युवती को रास्ते में ही चार लड़कों ने रोक लिया. फिर उसके और उसके दोस्त के साथ मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद युवती को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद सभी वहां से भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. वहीं, गुरुवार को पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि बीती 17 सितंबर 2023 की रात करीब 9:30 बजे डायल 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी गई कि चार लड़कों द्वारा उसके व उसके दोस्त के साथ मारपीट की गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया. वहीं, पीड़िता ने न्यायालय के समक्ष बयान में बताया कि उसके मोबाइल को छीनने के साथ-साथ चारों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की व सड़क से किनारे ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.
पीड़िता ने अपने साथ हुई दरिंदगी के संबंध में लोकलाज के डर से पुलिस को अवगत नहीं कराया. वही, न्यायालय के समक्ष दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया. अभियोग में 376 D की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सेन पश्चिम पुलिस व सर्विलांस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इस पूरे मामले में एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने देवीदिन, अभिषेक उर्फ नन्नू और संदीप उर्फ राजेश सिंह को गिरफ्तार किया है. ये सभी फत्तेपुर थाना गुजैनी के रहने वाले है. वहीं, घटना में शामिल एक अन्य आरोपी मनोज की पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. पकड़े गए आरोपी लूट के इरादे से गए थे. लेकिन, सुनसान इलाका देखकर इन चारों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस को अभी इनकी कोई भी क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: विशेष समुदाय के युवकों ने हिंदू युवती के साथ किया गैंगरेप, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा