कानपुर : सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश हैं, कि विभागीय अफसर जनता व आमजन से सलीके से पेश आएं, लेकिन कानपुर के कल्याणपुर स्थित जीएसटी कार्यालय के दो अफसरों ने जांच के नाम पर पूरे दिन एक ट्रक चालक को रास्ते में ही रोके रखा. ट्रक चालक ने बेटे की मौत का हवाला दिया. बताया कि उसे जल्द से जल्द घर पहुंचना है. इसके बावजूद अफसरों ने उसे नहीं छोड़ा. इसके बाद ट्रक चालक ने खुदखुशी कर ली थी. मामले में दो अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पंजाब जा रहा था ट्रक चालक : लुधियाना निवासी ट्रक चालक शहर के कोयला नगर से स्क्रैप लादकर पंजाब जा रहा था. अफसरों के रोकने पर ट्रक चालक बलबीर सिंह ने बताया, कि उसके बेटे की मौत हो गई है और वह घर जाना चाहता है. यह सुनने के बाद भी मानवता भूल चुके जीएसटी अफसरों का दिल नहीं पसीजा. उन्होंने बलबीर को जाने नहीं दिया. इसके बाद कुछ घंटों बाद ही बलबीर ने खुदकुशी कर ली. मामले में सोमवार को शहर के कल्याणपुर थाना में ज्वाइंट कमिश्नर अमित मोहन व पारसनाथ यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने इसकी पुष्टि की.
व्यापारियों में आक्रोश, बेटे गोविंद ने दी तहरीर : सोमवार को पिता बलबीर की मौत की जानकारी मिलते ही बेटा गोविंद अन्य परिजनों के साथ कल्याणपुर थाने पहुंचा. यहां मौजूद व्यापारियों के साथ परिजनों ने जीएसटी अफसरों के खिलाफ आक्रोश जताया. इसके बाद बेटे गोविंद की तहरीर पर कल्याणपुर पुलिस ने दो अफसरों व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. व्यापारियों ने की मांग की कि जल्द से जल्द अफसरों को गिरफ्तार किया जाए.
प्रभारी मंत्री को मामले से कराया अवगत : सोमवार को उप्र पंजाबी अकादमी के पदाधिकारियों ने इस मामले की जानकारी शहर के प्रभारी मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी को दी. उन्होंने कहा, कि इन अफसरों को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे. इस मौके पर विधायक सुरेन्द्र मैथानी, नीलिमा कटियार, प्रदेश अध्यक्ष गुरुविंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह छाबड़ा, गगन सोनी, रिम्पी बिंद्रा समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : शराब के पैसे न देने पर दबंग हुआ आग बबूला, छात्र की बाइक में पेट्रोल डालकर सिगरेट से लगाई आग