ETV Bharat / state

बादशाह गैंग का कहर: स्कूली छात्रों से डरा धमकाकर वसूलता है रंगदारी, नहीं देने पर करता जमकर पिटाई - कानपुर में बादशाह गैंग छात्रों से वसूलता रंगदारी

कानपुर में बादशाह गैंग (Kanpur Badshah Gang) छात्रों से रंगदारी वसूल रहा है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. पीड़ित ने बताया कि गैंग के कुछ बदमाश एक महीने से उसे परेशान कर रहे हैं. उससे रंगदारी के रूप में 20 हजार रुपये मांगे गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 7:10 PM IST

कानपुर में बादशाह गैंग का कहर

कानपुर: महानगर में बादशाह गैंग जानमाल की धमकी देकर स्कूली छात्रों से रंगदारी वसूल रहा है. रंगदारी न देने पर वह छात्र की पिटाई करता है. युवक से रंगदारी मांगते हुए ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई के साथ-साथ जानमाल की भी मांग की है. मामला हनुमंत विहार थाना क्षेत्र का है. इस गैंग का लीडर हिस्ट्रीशीटर फुरकान है. इसके ऊपर कई थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.

कानपुर साउथ के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार देर रात एक एफआईआर दर्ज की गई. पीड़ित शशांक ने बताया कि लगातार उसको पिछले एक महीने से बादशाह गैंग के कुछ बदमाश परेशान कर रहे हैं. वहीं, मारपीट का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें शशांक गुप्ता को बादशाह गैंग के कुछ लोग मारते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि बादशाह गैंग के लीडर फुरकान सिद्दीकी का शहर में वर्चस्व कायम है. एक स्कूली छात्र को अपना निशाना बनाते हुए एक वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें रंगदारी के तौर पर इस बार पीड़ित छात्रा शशांक गुप्ता से 20000 रुपये मांगे जा रहे हैं.

इस पूरे मामले में एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने बताया कि हनुमंत विहार थाना अंतर्गत एक छात्र को कुछ दबंग पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. घटना का वीडियो पीड़ित द्वारा पुराना बताया गया है. वहीं, नामित व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने के शक में दबंगों ने युवक को दबोचा, कमरे में निर्वस्त्र कर जमकर पीटा, Video Viral

यह भी पढ़ें: नेताओं और सेलिब्रेटी को गिरफ्तार करने के लिए छोटे पड़ जाते हैं कानून के लंबे हाथ, गरीबों पर ढा रहे जुल्म

कानपुर में बादशाह गैंग का कहर

कानपुर: महानगर में बादशाह गैंग जानमाल की धमकी देकर स्कूली छात्रों से रंगदारी वसूल रहा है. रंगदारी न देने पर वह छात्र की पिटाई करता है. युवक से रंगदारी मांगते हुए ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई के साथ-साथ जानमाल की भी मांग की है. मामला हनुमंत विहार थाना क्षेत्र का है. इस गैंग का लीडर हिस्ट्रीशीटर फुरकान है. इसके ऊपर कई थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.

कानपुर साउथ के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार देर रात एक एफआईआर दर्ज की गई. पीड़ित शशांक ने बताया कि लगातार उसको पिछले एक महीने से बादशाह गैंग के कुछ बदमाश परेशान कर रहे हैं. वहीं, मारपीट का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें शशांक गुप्ता को बादशाह गैंग के कुछ लोग मारते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि बादशाह गैंग के लीडर फुरकान सिद्दीकी का शहर में वर्चस्व कायम है. एक स्कूली छात्र को अपना निशाना बनाते हुए एक वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें रंगदारी के तौर पर इस बार पीड़ित छात्रा शशांक गुप्ता से 20000 रुपये मांगे जा रहे हैं.

इस पूरे मामले में एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने बताया कि हनुमंत विहार थाना अंतर्गत एक छात्र को कुछ दबंग पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. घटना का वीडियो पीड़ित द्वारा पुराना बताया गया है. वहीं, नामित व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने के शक में दबंगों ने युवक को दबोचा, कमरे में निर्वस्त्र कर जमकर पीटा, Video Viral

यह भी पढ़ें: नेताओं और सेलिब्रेटी को गिरफ्तार करने के लिए छोटे पड़ जाते हैं कानून के लंबे हाथ, गरीबों पर ढा रहे जुल्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.