कानपुर: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुए दुर्घटना को लेकर कानपुर कांग्रेस कमेटी के लोगों ने गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर कुलदीप सेंगर को संरक्षण देने का आरोप लगाया हैं. इसी कड़ी में प्रदर्शनकारीयों ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है.
जानिए पूरा मामला-
- जिले के फूलबाग मैदान में गांधी प्रतिमा पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया.
- प्रदर्शन महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष शबनम आदिल के नेतृत्व में हुआ.
- कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर कुलदीप सेंगर को संरक्षण देने का आरोप लगाया हैं.
- धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कुलदीप सेंगर को फांसी की सजा देने की मांग की है.
- कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि उन्नाव घटना में जितना दोषी कुलदीप है, उतने ही दोषी इस प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हैं.
- महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष शबनम आदिल का कहना है कि उन्नाव कांड में प्रदेश सरकार चुप बैठी है.
- उन्होंने आरोप लगाया कि 75 महिला सांसद होने के बाद भी कोई कुछ नहीं कह रही हैं.
- अध्यक्ष ने विधायक कुलदीप सेंगर को फांसी की सजा देने की मांग की है.
- मांग पूरी न हुई तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.
उत्तर प्रदेश में महिलायें और छोटी बच्चियां सुरक्षित नहीं है. उनके साथ बलात्कार की घटनायें हो रही हैं. उन्नाव में एक बेटी के साथ बलात्कार करने के बाद षड़यंत्र रचकर उसके पूरे परिवार को खत्म कर दिया गया. विधायक कुलदीप सेंगर इस घटना को अंजाम दिला रहे हैं.
-शबनम आदिल, महिला अध्यक्ष, कांग्रेस