ETV Bharat / state

कानपुर : कम्युनिटी किचन की अनोखी पहल, गरीबों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिल रहा खाना - कानपुर में कम्युनिटी किचन

कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान कानपुर में निचले तबके के लोग और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए कम्युनिटी किचन ने एक अनोखी पहल शुरू की है. किचन द्वारा रोजाना 500 लंच पैकेट तैयार कर गरीब लोगों और पुलिसकर्मियों को बांटा जा रहा है.

kanpur news
कम्युनिटी किचन की अनोखी पहल,
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 10:59 PM IST

कानपुर : कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान लोगों की सबसे बड़ी समस्या खाने-पीने की है. खासकर निचले तबके के लोग जो दो वक्त की रोटी भी मांगकर खाने पर निर्भर हैं. इतना ही नहीं, शहर के पुलिसकर्मी जो जनता की सुरक्षा में दिनभर ड्यूटी पर लगे रहते हैं, उन्हें भी लॉकडाउन के दौरान सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद रहने से समस्या हो रही है. इसी बीच कानपुर में कम्युनिटी किचन ने अनोखी पहल शुरू की है. किचन द्वारा रोजाना 500 लंच पैकेट तैयार कर गरीबों और पुलिसकर्मियों को बांटे जा रहे हैं.

कम्युनिटी किचन की अनोखी पहल.

कम्युनिटी किचन में इस कार्य के लिए करीब 6 कर्मचारी तैनात किए गए हैं. खाने के पैकेट तैयार कर कर्मचारी प्रशासन की मदद से इसे शहरों में बाट रहे हैं. संस्था के सदस्यों का कहना है कि ऐसी ही 6 और कैंटीन शहर में खोलने की तैयारी की जा रही है, जिससे लॉकडाउन में भूखे लोगों का पेट भरा जा सकेगा.

कानपुर : कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान लोगों की सबसे बड़ी समस्या खाने-पीने की है. खासकर निचले तबके के लोग जो दो वक्त की रोटी भी मांगकर खाने पर निर्भर हैं. इतना ही नहीं, शहर के पुलिसकर्मी जो जनता की सुरक्षा में दिनभर ड्यूटी पर लगे रहते हैं, उन्हें भी लॉकडाउन के दौरान सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद रहने से समस्या हो रही है. इसी बीच कानपुर में कम्युनिटी किचन ने अनोखी पहल शुरू की है. किचन द्वारा रोजाना 500 लंच पैकेट तैयार कर गरीबों और पुलिसकर्मियों को बांटे जा रहे हैं.

कम्युनिटी किचन की अनोखी पहल.

कम्युनिटी किचन में इस कार्य के लिए करीब 6 कर्मचारी तैनात किए गए हैं. खाने के पैकेट तैयार कर कर्मचारी प्रशासन की मदद से इसे शहरों में बाट रहे हैं. संस्था के सदस्यों का कहना है कि ऐसी ही 6 और कैंटीन शहर में खोलने की तैयारी की जा रही है, जिससे लॉकडाउन में भूखे लोगों का पेट भरा जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.