कानपुर: शहर में पुलिस और वकीलों के बीच मारपीट का कई मामले सामने आ चुके है. मंगलवार को एकबार फिर कानपुर पुलिस लाइन में ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां कोर्ट के बाहर एक आरोपी को लेकर खड़े पुलिसकर्मी से वकीलों का विवाद हो गया. इस गाली-गलौज और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कानपुर पुलिस लाइन में बनी कमिश्नरेट कोर्ट में एक पुलिसकर्मी एक आरोपी को पेशी पर लेकर पुलिस लाइन आया हुआ था. यहां कोर्ट के बाहर ही सिपाही की कुछ वकीलों से आरोपी को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद वकीलों ने सिपाही के साथ गाली-गलौज कर उसके साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट का प्रयास किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में सिपाही ने अधिवक्ताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में तहरीर दी है. पुलिस कमिश्नर ने सिपाही की तहरीर के आधार पर आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने बताया कि सिपाही की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
गौरतलब है कि कानपुर में कुछ महीने पहले भी एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कचहरी परिसर के एक वकील की गाड़ी का चालान कर दिया था. इस बात से नाराज वकीलों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जमकर मारा पीटा था. जिसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें-Kanpur में उन्नाव के डॉक्टर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार