ETV Bharat / state

कानपुर : 'शैला' ने किया स्टेशन की चेकिंग, आरपीएफ पुलिस भी रही मौजूद - स्टेशन पर चेकिंग अभियान

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कानपुर में आरपीएफ ने सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान खोजी डॉग शैला भी सभी स्टेशनों और आने-जाने वालों की चेकिंग करती दिखी.

शैला ने किया स्टेशन की चेकिंग
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 10:08 AM IST

कानपुर: सेन्ट्रल स्टेशन की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी आरपीएफ पुलिस बेहतर तरीके से निभा भी रही है .15 अगस्त को देखते हुए आरपीएफ पुलिस लगातार स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही है. यही नहीं स्टेशन को कोने-कोने पर शैला (खोजी डॉग) की नजर बनी हुई है.

शैला ने किया स्टेशन की चेकिंग


चेकिंग व्यवसथा:

  • शैला एक खोजी डॉग का नाम है जो पुलिस की चेकिंग अभियान में शामिल थी.
  • आरपीएफ पुलिस शैला के साथ कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो,यात्रियों के सामानो की चेकिंग किया.
  • इसके बाद आरपीएफ पुलिस शैला को लेकर ट्रेन के अंदर दाखिल हो गये.
  • शैला ने ट्रेन के अंदर बैठे सभी यात्रियों के सामान को सूंघकर चेकिंग किया.

15 अगस्त को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सेन्ट्रल स्टेशन के सभी जगहों की चेकिंग की गयी है. आरपीएफ ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अगर उनके आसपास कोई संदिग्ध वस्तु या कोई व्यक्ति नजर आता है तो रेलवे प्रशाशन या आरपीएफ व जीआरपी को सूचित करे.
प्रशांत मिश्र, सब इन्स्पेक्टर

कानपुर: सेन्ट्रल स्टेशन की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी आरपीएफ पुलिस बेहतर तरीके से निभा भी रही है .15 अगस्त को देखते हुए आरपीएफ पुलिस लगातार स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही है. यही नहीं स्टेशन को कोने-कोने पर शैला (खोजी डॉग) की नजर बनी हुई है.

शैला ने किया स्टेशन की चेकिंग


चेकिंग व्यवसथा:

  • शैला एक खोजी डॉग का नाम है जो पुलिस की चेकिंग अभियान में शामिल थी.
  • आरपीएफ पुलिस शैला के साथ कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो,यात्रियों के सामानो की चेकिंग किया.
  • इसके बाद आरपीएफ पुलिस शैला को लेकर ट्रेन के अंदर दाखिल हो गये.
  • शैला ने ट्रेन के अंदर बैठे सभी यात्रियों के सामान को सूंघकर चेकिंग किया.

15 अगस्त को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सेन्ट्रल स्टेशन के सभी जगहों की चेकिंग की गयी है. आरपीएफ ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अगर उनके आसपास कोई संदिग्ध वस्तु या कोई व्यक्ति नजर आता है तो रेलवे प्रशाशन या आरपीएफ व जीआरपी को सूचित करे.
प्रशांत मिश्र, सब इन्स्पेक्टर

Intro:कानपुर :- शैला ने करी स्टेशन की चेकिंग,आरपीएफ पुलिस भी रही मौजूद ।


कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी आरपीएफ पुलिस की है और वो अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभा भी रहे है | 15 अगस्त को देखते हुये कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन की आरपीएफ पुलिस लगातार स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही है | सोमवार को आरपीएफ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया लेकिन इस बार उनके साथ शैला रही | 




Body:शैला का नाम सुनकर कही आप यह ना समझ लेना की वो पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी है  | दरअशल शैला एक खोजी डॉग का नाम है जो पुलिस की चेकिंग अभियान में शामिल रही | आरपीएफ पुलिस शैला के साथ कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो,यात्रियों के सामानो की चेकिंग करी |  शैला पूरी चुस्त दुरुस्त दिखाई दी और उसने प्लेटफार्म पर रक्खे लगेज को सूंघा और आगे बढ़ गयी,जिसका मतलब साफ़ था कि सब ठीक ठाक है | इसके बाद आरपीएफ पुलिस शैला को लेकर ट्रेन के अंदर दाखिल हो गये | शैला ने ट्रेन के अंदर बैठे सभी यात्रियों के सामान को सूंघकर वापस नीचे आ गयी |  






Conclusion:आरपीएफ के पोस्ट कमांडर प्रधुम्न कुमार ओझा के निर्देश पर चलाये गये चेकिंग अभियान का हिस्सा रहे प्रशांत मिश्रा ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है | सेन्ट्रल स्टेशन के सभी जगहों की चेकिंग की गयी है  | आरपीएफ ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अगर उनके आसपास कोई संदिग्ध वस्तु या कोई व्यक्ति नजर आता है तो रेलवे प्रशाशन या आरपीएफ व जीआरपी को सूचित करे | 

बाईट - प्रशांत मिश्रा (सब इन्स्पेक्टर_आरपीएफ)

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.