कानपुर: सेन्ट्रल स्टेशन की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी आरपीएफ पुलिस बेहतर तरीके से निभा भी रही है .15 अगस्त को देखते हुए आरपीएफ पुलिस लगातार स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही है. यही नहीं स्टेशन को कोने-कोने पर शैला (खोजी डॉग) की नजर बनी हुई है.
चेकिंग व्यवसथा:
- शैला एक खोजी डॉग का नाम है जो पुलिस की चेकिंग अभियान में शामिल थी.
- आरपीएफ पुलिस शैला के साथ कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो,यात्रियों के सामानो की चेकिंग किया.
- इसके बाद आरपीएफ पुलिस शैला को लेकर ट्रेन के अंदर दाखिल हो गये.
- शैला ने ट्रेन के अंदर बैठे सभी यात्रियों के सामान को सूंघकर चेकिंग किया.
15 अगस्त को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सेन्ट्रल स्टेशन के सभी जगहों की चेकिंग की गयी है. आरपीएफ ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अगर उनके आसपास कोई संदिग्ध वस्तु या कोई व्यक्ति नजर आता है तो रेलवे प्रशाशन या आरपीएफ व जीआरपी को सूचित करे.
प्रशांत मिश्र, सब इन्स्पेक्टर