ETV Bharat / state

Watch: दो पक्षों के विवाद में दबंगों ने महिलाओं के बाल पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल - video viral in kanpur

यूपी के कानपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video viral on social media) हो रहा है. वीडियो में दबंग महिला का बाल पकड़कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 11:07 PM IST

वायरल वीडियो.

कानपुर: योगी सरकार में पुलिस अपराधियों के खिलाफ भले ही जितनी सख्त कार्रवाई का संदेश देती हो लेकिन दबंगों को खौफ नहीं है. कुछ दिनों पहले नौबस्ता थाना क्षेत्र में दबंगों ने महिलाओं को लाठी, डंडों व हॉकी से पीटा था. वहीं, सोमवार को बिठूर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के विवाद में दबंगों ने महिलाओं को बाल पकड़कर खींचते हुए जमकर पीटा. एक दबंग ने तो महिला को काफी देर तक मारा. जब इस पूरे मामले का क्षेत्र में वीडियो वायरल हुआ तो काफी देर बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. प्राथमिक जानकारी के तौर पर उन्हें पता लगा कि दो पक्षों का विवाद है, जिसमें कार्रवाई करते हुए वह दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गए.

थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करेंगे. वहीं, जिस तरह दबंग महिला को पीटते हुए वीडियो में दिख रहे, उसके आधार पर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की बात भी कही. वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को अपशब्द भी बोलते नजर आ रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें-Watch Video : राज्यमंत्री के बेटे और गनर ने मां-बेटी को गिराकर पीटा, कपड़े भी फाड़े, वीडियो वायरल

घटना के बाद क्षेत्रीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. लोगों का कहना था कि जमीन को लेकर दो पक्षों का विवाद है. लोगों ने यह भी कहा कि गश्त तो छोड़ दीजिए क्षेत्र में पुलिस झांकने तक नहीं आती है. अगर पुलिस मुस्तैद रहे तो भला दबंगों की इतनी हिम्मत कि वो सरेराह महिलाओं को बाल पकड़कर पीटेंगे. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-watch video: छात्राओं ने एक-दूसरे पर बरसाए मुक्के और लात-घूंसे, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो.

कानपुर: योगी सरकार में पुलिस अपराधियों के खिलाफ भले ही जितनी सख्त कार्रवाई का संदेश देती हो लेकिन दबंगों को खौफ नहीं है. कुछ दिनों पहले नौबस्ता थाना क्षेत्र में दबंगों ने महिलाओं को लाठी, डंडों व हॉकी से पीटा था. वहीं, सोमवार को बिठूर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के विवाद में दबंगों ने महिलाओं को बाल पकड़कर खींचते हुए जमकर पीटा. एक दबंग ने तो महिला को काफी देर तक मारा. जब इस पूरे मामले का क्षेत्र में वीडियो वायरल हुआ तो काफी देर बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. प्राथमिक जानकारी के तौर पर उन्हें पता लगा कि दो पक्षों का विवाद है, जिसमें कार्रवाई करते हुए वह दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गए.

थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करेंगे. वहीं, जिस तरह दबंग महिला को पीटते हुए वीडियो में दिख रहे, उसके आधार पर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की बात भी कही. वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को अपशब्द भी बोलते नजर आ रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें-Watch Video : राज्यमंत्री के बेटे और गनर ने मां-बेटी को गिराकर पीटा, कपड़े भी फाड़े, वीडियो वायरल

घटना के बाद क्षेत्रीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. लोगों का कहना था कि जमीन को लेकर दो पक्षों का विवाद है. लोगों ने यह भी कहा कि गश्त तो छोड़ दीजिए क्षेत्र में पुलिस झांकने तक नहीं आती है. अगर पुलिस मुस्तैद रहे तो भला दबंगों की इतनी हिम्मत कि वो सरेराह महिलाओं को बाल पकड़कर पीटेंगे. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-watch video: छात्राओं ने एक-दूसरे पर बरसाए मुक्के और लात-घूंसे, वीडियो वायरल

Last Updated : Oct 23, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.