ETV Bharat / state

बहन को बचाने के लिए गंगा में कूदे किशोर का शव तीन दिन बाद मिला - डूबे किशोर का शव बरामद

कानपुर में तीन दिन पहले बहन को बचाने में डूबे भाई का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, किशोर का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 7:01 PM IST

कानपुर: जिले के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सुंदर घाट पर बीते सोमवार को गंगा में डूब रही बहन को बचाने के लिए भाई ने गंगा में छलांग लगा दी थी. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से बहन को तो बचा लिया था. लेकिन भाई गंगा के तेज बहाव के चलते डूब गया था. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की थी. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था. बुधवार की शाम को बिठूर पुलिस ने घटना स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर शव को बरामद कर लिया है.


दरअसल, थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहलोलपुर मंधना निवासी राजवी द्विवेदी का बेटा उज्जवल (13) अपनी बड़ी बहन आयुषी(25) और चचेरी बहन साक्षी (23) के साथ सोमवार को सुंदर घाट में नहाने के लिए गया था. इनके साथ मौसी की बेटी पारुल भी थी. उज्ज्वल, आयुषी और पारुल घाट की सीढ़ियों ओर बैठकर नहा रहे थे. वहीं साक्षी जंजीर पकड़ कर गंगा में नहा रही थी. तभी गंगा के तेज बहाव के चलते साक्षी का हाथ छूट गया वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. चचेरी बहन साक्षी को डूबता देख भाई उज्जवल बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी. इस दौरान बहन-भाई को डूबता देख आस-पास चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से बहन को तो बचा लिया. लेकिन उज्जवल का कुछ भी पता नहीं चल सका. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने आनन-फानन में साक्षी को अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उज्ज्वल की खोजबीन शुरू कर दी थी. बुधवार की शाम को पुलिस ने उज्जवल के शव को बरामद कर लिया है. इस बीच भाई के शव को देखकर कर बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

बिठूर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते सोमवार को बहन को बचाने के चक्कर में भाई ने गंगा में डूब गया था. पुलिस ने स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से बहन को तो बचा लिया था. लेकिन, उज्जवल का कुछ पता नहीं चल सका था. पुलिस द्वारा गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से उज्जवल की लगातार तलाश की जा रही थी. बुधवार शाम को पुलिस ने घटना स्तर से करीब 500 मीटर की दूरी पर शव को बरामद कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

कानपुर: जिले के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सुंदर घाट पर बीते सोमवार को गंगा में डूब रही बहन को बचाने के लिए भाई ने गंगा में छलांग लगा दी थी. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से बहन को तो बचा लिया था. लेकिन भाई गंगा के तेज बहाव के चलते डूब गया था. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की थी. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था. बुधवार की शाम को बिठूर पुलिस ने घटना स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर शव को बरामद कर लिया है.


दरअसल, थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहलोलपुर मंधना निवासी राजवी द्विवेदी का बेटा उज्जवल (13) अपनी बड़ी बहन आयुषी(25) और चचेरी बहन साक्षी (23) के साथ सोमवार को सुंदर घाट में नहाने के लिए गया था. इनके साथ मौसी की बेटी पारुल भी थी. उज्ज्वल, आयुषी और पारुल घाट की सीढ़ियों ओर बैठकर नहा रहे थे. वहीं साक्षी जंजीर पकड़ कर गंगा में नहा रही थी. तभी गंगा के तेज बहाव के चलते साक्षी का हाथ छूट गया वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. चचेरी बहन साक्षी को डूबता देख भाई उज्जवल बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी. इस दौरान बहन-भाई को डूबता देख आस-पास चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से बहन को तो बचा लिया. लेकिन उज्जवल का कुछ भी पता नहीं चल सका. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने आनन-फानन में साक्षी को अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उज्ज्वल की खोजबीन शुरू कर दी थी. बुधवार की शाम को पुलिस ने उज्जवल के शव को बरामद कर लिया है. इस बीच भाई के शव को देखकर कर बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

बिठूर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते सोमवार को बहन को बचाने के चक्कर में भाई ने गंगा में डूब गया था. पुलिस ने स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से बहन को तो बचा लिया था. लेकिन, उज्जवल का कुछ पता नहीं चल सका था. पुलिस द्वारा गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से उज्जवल की लगातार तलाश की जा रही थी. बुधवार शाम को पुलिस ने घटना स्तर से करीब 500 मीटर की दूरी पर शव को बरामद कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें: गंगा में नहाने गए 2 युवक गहरे पानी में डूबे, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

यह भी पढ़ें: बच्चा चोरी करके भाग रहे चोर का पीछा किया तो 8 महीने की बच्ची को पटक कर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.