कानपुर: नगर निगम मुख्यालय में उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गयी, जब भाजपा नेता कपिल गुप्ता और केयर टेकर के बीच नोंकझोंक हो गयी. मामले ने तूल पकड़ा तो भाजपा नेता ने खुद को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का करीबी बताया और यह कहते हुए नगर आयुक्त के कमरे में घुस गए. ज़ब सुरक्षा कर्मियों ने भाजपा नेता को रोकने का प्रयास किया तो नगर आयुक्त से भी कहासुनी हो गयी.
इसके बाद नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन के निर्देश पर सुरक्षा कर्मियों ने भाजपा नेता को नगर निगम मुख्यालय से बाहर कर दिया. हालांकि पूरे घटनाक्रम के दौरान जब सुरक्षा कर्मी भाजपा नेता को बाहर निकाल रहे थे तो धक्का-मुक्की के दौरान भाजपा नेता जमीन पर लेट गया. ऐसे में सुरक्षा कर्मियों ने उसे घसीटकर बाहर कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो गया.
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि भाजपा नेता ने आकर सही से बात नहीं बताई. उनका केयर टेकर व सुरक्षाकर्मियों से विवाद हुआ था. इस प्रकरण की जांच अपर नगर आयुक्त प्रथम को सौंपी गयी है. सात दिनों में वह अपनी जांच आख्या देंगे. जांच आख्या मिलने के बाद जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें-एक साल की बछिया दे रही 4 लीटर दूध, चमत्कार मान लोगों ने शुरू की पूजा-अर्चना