कानपुर: जिले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लगातार 38 दिनों से मोदी रसोइयों के जरिए जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाया. इस कार्य को देखकर कानपुर दक्षिणी की बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ. बीना आर्या पटेल ने इन लोगों को सम्मानित करने की योजना बनाई. इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को जिले के पदाधिकारियों की एक टीम बनाई और उनको निर्देशित किया कि आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बूथ प्रमुखों के घर-घर जाकर उनको अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित करें.
वहीं उन्होंने कहा कि अगर आसपास किसी को कोई परेशानी हो तो उसकी समस्या लिखकर दें सबकी मदद की जाएगी. इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शिवराम सिंह और नारायण भदौरिया आदि लोग लगे रहे.