बहराइच: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लॉकडाउन के कारण दैनिक आय पर निर्भर श्रमिकों और उनके परिवार के सामनेरोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. प्रशासन की तरफ से की गई तैयारियों का असर अभी दिखाई नहीं दे रहा है. हालांकि जिलाधिकारी शंभू कुमार का कहना है कि लॉकडाउन के चलते दैनिक श्रमिकों और मजदूरों के रोजगार प्रभावित हुए हैं. उनके लिए सरकार ने अनेकों कदम उठाए हैं.
पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा मुफ्त राशन
डीएम ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों, मनरेगा के श्रमिकों और श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को नि:शुल्क अनाज उपलब्ध कराया जाएगा. इन श्रमिकों की सूची फाइनल की जा रही है. उन्होंने बताया कि श्रमिकों और मजदूरों को नि:शुल्क खाद्यान्न और आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है.
डीएम ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों के खाते में सरकार ने 1,000 रुपये देने की व्यवस्था की है. इस संबंध में काम चल रहा है. किसी को चिंता करने की बात नहीं है. सरकार ने हर तरह की व्यवस्था की है. प्रशासन पूरी तरह से सजग होकर पूरी लगन से जनता की सेवा में लगा है.